13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में बाढ़ को लेकर स्वास्थ्य विभाग की तैयारी पूरी, बनाये गये छह मोबाइल टीम

प्रतिनिधि, मुंगेर. जिले में संभावित बाढ़ को लेकर विभागीय निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. जिले के बाढ़ प्रभावित 6 प्रखंडों में जहां एक-एक मोबाइल

प्रतिनिधि, मुंगेर. जिले में संभावित बाढ़ को लेकर विभागीय निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. जिले के बाढ़ प्रभावित 6 प्रखंडों में जहां एक-एक मोबाइल टीम का गठन किया गया है. वहीं बाढ़ के दौरान जिला प्रशासन द्वारा बनाये गये शिविर के लिये भी एक-एक मेडिकल टीम गठित किया गया है. उक्त जानकारी सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार सिन्हा ने दी. सिविल सर्जन ने बताया कि जिले के बाढ़ प्रभावित बरियारपुर, सदर प्रखंड, जमालपुर, धरहरा, खड़गपुर और असरगंज के लिए मोबाइल टीम का गठन किया गया है. प्रत्येक मोबाइल टीम में 1 चिकित्सक, 2 एएनएम और 1 एम्बुलेंस को शामिल किया गया है. जो आवश्यक दवा और ब्लीचिंग के साथ रहेंगे. मोबाइल टीम बाढ़ के समय बाढ़ प्रभावित पंचायत व गांवों का भ्रमण कर आवश्यकता अनुरूप ब्लीचिंग का छिड़काव करेगी. साथ ही बाढ़ ग्रसित गांवों में बीमार मरीजों को दवा उपलब्ध करायेगी. मोबाइल टीम के पास स्नैक बाइट की दवा, ओआरएस घोल सहित सभी प्रकार की आवश्यक दवा उपलब्ध रहेगी. इसके अतिरिक्त बाढ़ के दौरान जिला प्रशासन द्वारा बनाये गये बाढ़ राहत शिविर के लिए भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा माइक्रोप्लान तैयार किया गया है. जिला प्रशासन की ओर से लगाए जाने वाले बाढ़ राहत शिविरों में एक चिकित्सक और एक एएनएम को आवश्यक दवा के साथ तैनात किया जायेगा. सिविल सर्जन ने बताया कि संभावित बाढ़ के मद्देनजर सदर अस्पताल में भी पर्याप्त तैयारी करते हुए दवा की उपलब्धता सुनिश्चित कर ली गयी है. बाढ़ के दौरान होने वाली बीमारी खासकर डायरिया सहित बाढ़ के दौरान सबसे अधिक सर्पदंश के मामलों की संभावना को लेकर पर्याप्त दवा उपलब्ध करायी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें