25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में लक्ष्य के विरुद्ध शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल करें बैंक : डीएम

डीएलसीसी की बैठक में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा

कटिहार. समाहरणालय स्थित वीडियो कान्फ्रेंसिंग कक्ष में जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में डीएलसीसी की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में डीएम ने बैंक से संबंधित योजना, साख-जमा अनुपात, वार्षिक साख योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, पीएमएफएमई, किसान क्रेडिट कार्ड, कृषि से संबंधित योजना कृषि यांत्रिकरण, डेयरी, पोल्ट्री, मत्स्य पालन, स्टोरेज, शिक्षा ऋण, आवास ऋण, मुद्रा योजना, वित्तीय समावेशन, सामाजिक सुरक्षा योजना अन्तर्गत अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, जीविका, प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि योजना आदि से संबंधित लक्ष्य के विरुद्ध प्राप्त उपलब्धि के संबंध में विस्तृत समीक्षा किया. इस वितीय वर्ष में विभाग से प्राप्त लक्ष्यों के प्राप्ति के लिए सभी बैंकों के मुख्य शाखा प्रबंधक एवं बैंक प्रतिनिधि को डीएम ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. इस वित्तीय वर्ष 2023-24 की समाप्ति पर साख जमा अनुपात में बिहार राज्य का औसत 56.35 प्रतिशत है. जबकि कटिहार जिले का अनुपात 76.29 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त कर बिहार में 5वें स्थान पर है. एसीपी में जिला की उपलब्धि 88 प्रतिशत है. जबकि राज्य का औसत उपलब्धि 96.34 प्रतिशत है. प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना अंतर्गत प्राप्त लक्ष्य 380 के विरुद्ध उपलब्धि 351 है.पीएमएफएमई में 249 के विरुद्ध 243 व किसान क्रेडिट कार्ड योजनान्तर्गत 87.27 प्रतिशत उपलब्धि हासिल किया है. डीएम ने सबसे कम साख जमा अनुपात वाले बैंको के प्रतिनिधि को बैंकों में साख जमा अनुपात में बढ़ोतरी करने का निर्देश दिया. वार्षिक साख योजना अंतर्गत कम उपलब्धि वाले बैंक को आगामी तिमाही में प्रतिशत में सुधार करने, पीएमएफएमई योजना अंतर्गत इस वित्तीय वर्ष में प्राप्त लक्ष्यों के विरुद्ध शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के लिए ऋण को लेकर प्राप्त आवेदनों की स-समय जांचकर अग्रत्तर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. साथ ही निर्देशित किया गया कि जो भी बैंक के द्वारा लक्ष्य प्राप्ति के लिए संतोषजनक कार्य नहीं कर रहे है. वैसे बैंक अपने कार्यकलाप में सुधार करते हुए लक्ष्य प्राप्त करने के लिए आवेदकों के द्वारा व्यवसाय ऋण को लेकर समर्पित आवेदन का जांच कर योग्य आवेदक को ऋण उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. बैठक में प्रभारी पदाधिकारी बैकिंग प्रशाखा, अग्रणी बैंक प्रबंधक, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला गव्य विकास पदाधिकारी, डीडीएम नाबार्ड के साथ विभिन्न बैंकों के मुख्य शाखा प्रबंधक व बैंक के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें