कटिहार. जिले में महानंदा के जलस्तर में बुधवार को कमी दर्ज की गयी है. इस नदी के जलस्तर में कमी के बावजूद कई स्थानों पर अभी भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. जबकि गंगा, कोसी व बरंडी नदी के जलस्तर में वृद्धि दर्ज की गयी है. पिछले 12 घंटे के दौरान महानंदा व कोसी के जलस्तर में करीब 10 सेंटीमीटर की बढ़ोतरी हुई है. जिस तरह से नदियों के जलस्तर में वृद्धि हो रही है. इससे बाढ़ आने की संभावना बढ़ गयी है. बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल की ओर से बुधवार की सवेरे जारी रिपोर्ट के अनुसार महानंदा नदी के जलस्तर में कमी के बावजूद झौआ, बहरखाल, आजमनगर, धबोल व कुर्सेल में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. जबकि दुर्गापुर व गोविंदपुर में इस नदी का जलस्तर चेतावनी स्तर से ऊपर बह रही है. महानंदा नदी के जलस्तर में उतार चढ़ाव होने से तटबंध के भीतर के लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. इस बीच बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक अनुसार महानंदा नदी झौआ में मंगलवार की शाम जलस्तर 31.62 मीटर था, जो मंगलवार की सवेरे जलस्तर घटकर 31.55 मीटर हो गया. इसी नदी के बहरखाल में 31.43 मीटर था, जो घटकर 31.38 मीटर हो गया. कुर्सेल में मंगलवार की शाम 31.67 मीटर था, जो बुधवार की सवेरे घटकर 31.61 मीटर हो गया. इसी नदी के दुर्गापुर में जलस्तर 28.01 मीटर था, जो 12 घंटे बाद 27.99 मीटर हो गया. गोविंदपुर में इस नदी का जलस्तर मंगलवार शाम में 26.39 मीटर था, जो बुधवार की सुबह जलस्तर बढ़कर 26.41 मीटर हो गया. यह नदी आजमनगर व धबोल में भी घट रही है. आजमनगर में इस नदी का जलस्तर 30.33 मीटर था. बुधवार की सवेरे यहां का जलस्तर घटकर 30.28 हो गया. धबौल में इस नदी का जलस्तर 29.63 मीटर दर्ज किया गया है. यहां का जलस्तर 12 घंटे के बाद जलस्तर बुधवार की सवेरे बढ़कर 29.60 मीटर हो गया है.
गंगा, कोसी व बरंडी के जलस्तर में जारी है वृद्धि
गंगा, कोसी व बरंडी नदी के जलस्तर में बुधवार को भी वृद्धि दर्ज की गयी है. गंगा नदी के रामायणपुर में मंगलवार की शाम 24.35 मीटर दर्ज किया गया, जो बुधवार की सवेरे जलस्तर बढ़कर 24.59 मीटर हो गया है. इसी नदी के काढ़ागोला घाट पर जलस्तर 26.25 मीटर था. जबकि बुधवार की सवेरे यहां का जलस्तर बढ़कर 26.55 मीटर हो गया है. कोसी नदी का जलस्तर कुरसेला रेलवे ब्रिज पर मंगलवार की शाम जलस्तर 27.45 मीटर दर्ज की गयी. बुधवार की सुबह में यहां का जलस्तर बढ़कर 27.68 मीटर हो गया है. बरंडी नदी के जलस्तर में भी वृद्धि दर्ज की गयी है. बरंडी नदी का जलस्तर मंगलवार की शाम में 28.07 मीटर दर्ज किया गया है. बुधवार की सवेरे यहां का जलस्तर बढ़कर 28.11 मीटर हो गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है