15.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लायंस क्लब के स्थापना दिवस पर लगा नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर

शिविर में नगर निगम के कर्मियों के आंखों की हुई जांच

कटिहार. लायंस क्लब कटिहार सेवा के क्षेत्र भी पहचाना जाता है. इसके सदस्य सेवा भाव से दिन रात लोगों की सेवा मे तत्पर रहते है. लायंस क्लब कटिहार के स्थापना के 59 वर्ष पूरे होने पर आयोजित निःशुल्क नेत्र जांच शिविर मे कटिहार की मेयर उषा देवी अग्रवाल ने ये बातें कहीं. उन्होंने सभी सदस्यों को बधाई भी दी. लायंस क्लब के अध्यक्ष आलोक सिंहा, सचिव बबिता गुप्ता ने संयुक्त रूप से जानकारी दी कि 59वें वर्षगांठ पर नगर निगम के कर्मचारियों के आंखों की जांच की गयी. चूंकि सफाई कर्मी अपनी आंखों की उचित देखभाल नहीं कर पाते. जागरूकता की कमी के कारण जब उन्हें पता चलता है तबतक काफी दर हो चुकी होती है. उन्होंने कहा कि यह शिविर कटिहार लायंस हॉस्पिटल के द्वारा किया गया. हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेटर सह पूर्व अध्यक्ष लायन पंकज पूर्वे ने कहा कि लायंस क्लब कटिहार पुरे बिहार के सबसे पुराने 5 क्लबों मे से एक है. नेत्र के क्षेत्र मे वर्षों से कार्य कर रही है. अस्पताल के माध्यम से अबतक 500 से ज्यादा लोगों के मोतियाबिंद का निःशुल्क ऑपरेशन किया जा चुका है. प्रतिदिन नेत्र जांच की जाती है तथा मोतियाबिंद का ऑपरेशन कर निःशुल्क चश्मा भी बांटा जाता है. उन्होंने कहा कि शिविर के माध्यम से 1000 चश्मे निःशुल्क बांटने का लक्ष्य है. क्लब के पीआरओ लायन संतोष गुप्ता ने बताया आज इस शिविर मे 95 लोगों की जांच कर 35 लोगों को निःशुल्क चश्मे का वितरण किया गया. 11 लोगों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया. इस मौके ओर उप मेयर मंजूर खान उपस्थित थे. क्लब के पूर्व अध्यक्ष लायन अनिल चमरिया ने बेहतर मंच संचालन करते हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया. ऑप्टोमेट्रिस्ट मुकेश कुमार ने सभी का जांच किया. इस मौके पर क्लब के कोषाध्यक्ष पुरुषोत्तम मोदी, पूर्व अध्यक्ष चारुलाता पटेल, स्वर्ण चमरिया, दिलीप दोकानिया, नरेश साह के साथ सदस्यों में राखी अग्रवाल, वाणी मेघानी, सन्नी मेघानी आदि के साथ नगर निगम के एसडीओ अमर झा, कनीय अभियंता अजय सिंह उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें