हावड़ा के चटर्जीहाट थाना क्षेत्र में एक कमरे में सड़ी-गली लाश देख कर स्थानीय लोग स्तब्ध हावड़ा. हावड़ा के दो मंजिला एक मकान से एक वृद्ध महिला का शव बरामद किया गया है. बुधवार की सुबह शव मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. स्थानीय सूत्रों के अनुसार बुधवार की सुबह उस घर से तेज गंध आ रही थी. पड़ोसियों को शक हुआ तो वे घर के पास गये और घर का सामने का दरवाजा खुला पाया. घर के अंदर जाते ही लोगों को होश पाख्ता हो गये, क्योंकि घर की मालकिन की सड़ी-गली लाश कमरे में फर्श पर पड़ी थी, जबकि वृद्धा की बेटी दूसरी मंजिल पर एक कमरे के एक कोने में गुमसुम बैठी मिली. बताया जाता है कि 70 वर्षीय महिला का नाम मिनती मुखर्जी था. स्थानीय लोगों के मुताबिक मानसिक रूप से बीमार बेटी को इस बात का अहसास ही नहीं हुआ कि उसकी मां की मौत हो चुकी है और उसका शव सड़ चुका है. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना चटर्जीहाट थाने को दी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. मौके का मुआयना करने के बाद पुलिस ने शव को बरामद कर लिया और पोस्टमार्टम के लिए शव मॉर्ग में भेज दिया. शुरुआती जांच में पुलिस का अनुमान है कि मिनती मुखर्जी की मौत दो-तीन दिन पहले ही हुई है. माना जा रहा है कि मौत बीमारी के कारण हुई है. लेकिन खबर लिखे जाने तक मौत की वजह का खुलासा नहीं हुआ है. सैंपल ऑटोप्सी रिपोर्ट के लिए भेजा गया है. वृद्धा के परिवार के एक सदस्य ने बताया कि मिनती मुखर्जी अपने पति और बेटी के साथ हावड़ा के आठ तिब्बती बाबा लेन स्थित एक निजी मकान में रहती थीं. महिला के पति की कुछ साल पहले मौत हो चुकी है. वह इंजीनियर थे. उनकी मृत्यु के बाद मां और बेटी का गुजारा सरकारी पेंशन के पैसे पर होता था. इलाके के लोगों ने दावा किया कि बेटी काकुली काफी समय से मानसिक रूप से बीमार है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है