अभिनेता व तृणमूल विधायक सोहम चक्रवर्ती द्वारा कथित रूप से मारपीट किये जाने का मामला संवाददाता, कोलकाता महानगर के न्यूटाउन में स्थित एक रेस्तरां के मालिक के साथ कथित तौर पर मारपीट के मामले में पुलिस के पास सोहम चक्रवर्ती का कोई फुटेज नहीं है. इस मामले में बुधवार को राज्य सरकार के बयान से कलकत्ता हाइकोर्ट की न्यायाधीश अमृता सिन्हा भी हैरान हो गयीं. इसके बाद ही न्यायाधीश अमृता सिन्हा ने विधाननगर खुफिया विभाग के डीसी को नये सिरे से जांच रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है. साथ ही कोर्ट ने 31 जुलाई तक जांच की प्रगति पर रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया. वहीं, इस मामले में पुलिस कमिश्नर ने टेक्नो सिटी थाने के ओसी से पूरी घटना पर स्पष्टीकरण तलब किया है. इस पर न्यायाधीश ने कहा कि यदि थाने के ओसी के पास फुटेज के बारे में कोई स्पष्टीकरण है, तो अदालत को भी इसकी जानकारी देनी होगी. बुधवार को मामले की सुनवाई के दौरान राज्य की ओर से बताया गया कि टेक्नो सिटी थाने का सीसीटीवी फुटेज सुरक्षित नहीं रखा गया है. हालांकि सीसीटीवी काम कर रहा था, लेकिन घटना के कुछ दिन पहले से इसमें रिकॉर्डिंग की सुविधा बंद थी. वहीं, राज्य ने कोर्ट को यह भी बताया कि पुलिस कमिश्नर की ओर से टेक्नो सिटी थाने के ओसी से पूरी घटना का स्पष्टीकरण तलब किया गया है. उसी को देखते हुए कोर्ट ने यह आदेश दिया. गौरतलब है कि जून महीने में न्यूटाउन स्थित रेस्तरां में हुई अशांति के मामले में पुलिस की निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए उच्च न्यायालय में एक मामला दायर किया गया था. वहीं, रेस्टोरेंट के मालिक अनीसुर रहमान ने भी सुरक्षा की मांग करते हुए हाइकोर्ट में अपील की थी. इसी मामले की सुनवाई के दौरान हाइकोर्ट ने यह आदेश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है