भाजपा प्रत्याशी कल्याण चौबे ने सीईओ से की मुलाकात कोलकाता. मानिकतला विधानसभा केंद्र से भाजपा उम्मीदवार कल्याण चौबे ने उप चुनाव के संपन्न होने के बाद 89 बूथों पर पुनर्मतदान कराये जाने की मांग की है. श्री चौबे ने चुनावी प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीइओ) मानिकतला के 277 बूथों में से 89 पर पुनर्मतदान मांग की है. उन्होंने चुनाव संपन्न होने के बाद सीइओ डॉ आरिज आफताब से मुलाकात की. इसके बाद पत्रकारों से बात करते हुए श्री चौबे ने वोटिंग प्रक्रिया पर सवाल उठाया. उन्होंने दावा किया कि जिस तरह से वोट कराया गया उससे बेहतर है कि वोट न कराया गया होता. कल्याण चौबे ने कई बूथों पर वोट लूट किये जाने के भी आरोप लगाये हैं. उनका दावा है कि मानिकतला स्थित कोलकाता के हर वार्ड में सात से आठ ऐसे बूथ हैं, जहां तृणणूल के गुंडों ने चुनाव के दौरान मतदाताओं को डराया धमकाया. उन्होंने आरोप लगाया कि बेलियाघाटा स्थित एक आवासन में रहने वाले लोगों को वोट ना दिये के लिए धमकाया गया है. उन्होंने यह भी दावा किया कि सुबह होते ही तृणमूल के गुंडे आवास व बस्तियों के बाहर डेरा जमाये हुए थे. ताकि, बाशिंदे वोट ना डाल सकें. भाजपा का यह भी दावा है कि उनके एजेंटों को मतदान केंद्रों के बाहर निकाल दिया गया था. भाजपा प्रत्याशी ने गुस्सा जाहिर करते हुए कहा, मुझे लगता है कि चुनाव की कोई जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले ही विपक्षी उम्मीदवारों को अपना नामांकन वापस ले लेना चाहिए. वोट देकर समय और सरकारी धन की बर्बाद करने की जरूरत नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि पश्चिम बंगाल में चुनाव कराये जाने की परिस्थिति नहीं है. कल्याण चौबे ने मानिकतला के सभी मतदान केंद्रों की सीसीटीवी की जांच कराये जाने की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है