गावां थाना परिसर पर बुधवार को मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. मौके पर त्योहार को शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने पर चर्चा हुई. बैठक में विभिन्न पंचायतों में निकलने वाले जुलूस व भ्रमण पथ पर मंत्रणा की गयी. बीडीओ महेंद्र रविदास ने कहा कि बिना लाइसेंस के ताजिया जुलूस नहीं निकाला जायेगा. पुराने लाइसेंस धारी को थाना में लाइसेंस के साथ आवेदन जमा करना होगा. तय रूटचार्ट से ही निकलेगा जुलूस : बीडीओ ने कहा कि ताजिया जुलूस हर हाल में तय रूटचार्ट के मुताबिक ही निकाला जायेगा. इसकी जिम्मेदारी अखाड़ों की शांति समिति की होगी. जुलूस में किसी भी प्रकार का उपद्रव फैलाने वाले असामाजिक तत्व पर पुलिस की कड़ी निगरानी रहेगी. जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे से जुलूस की निगरानी की जायेगी. सीओ अविनाश रंजन ने ताजिया जुलूस में डीजे के साथ धारदार हथियार पर पूर्णतः बैन रखने की बात कही. जुलूस निकालने पर थाना से अनुमति लेना अनिवार्य होगा. इसका पालन नहीं करने पर कानूनी करवाई होगी. मौके पर एसआई पीकू सिंह, राहुल कुमार, आनन्द कश्यप, वहाब खान, कांग्रेस यादव, मरगूब आलम, सबदर अली, मुजाहिद अली समेत कई लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है