11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवंबर से 35 एक्सप्रेस ट्रेनें सामान्य द्वितीय श्रेणी के डिब्बों के साथ चलेंगी: सीपीआरओ

नवंबर से 35 एक्सप्रेस व मेल ट्रेनें सामान्य द्वितीय श्रेणी के डिब्बों के साथ चलेंगी. लोकप्रिय मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों में सामान्य द्वितीय श्रेणी के डिब्बों की संख्या बढ़ाने जा रहा है.

संवाददाता, देवघर.

नवंबर से 35 एक्सप्रेस व मेल ट्रेनें सामान्य द्वितीय श्रेणी के डिब्बों के साथ चलेंगी. लोकप्रिय मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों में सामान्य द्वितीय श्रेणी के डिब्बों की संख्या बढ़ाने से यात्रियों को सुविधा मिलेगी. यह जानकारी पूर्व रेलवे के सीपीआरओ कौशिक मित्रा ने दी है. बताया कि, पूरे वर्ष टिकटों की अत्यधिक मांग के कारण पूर्वी रेलवे ने स्थायी आधार पर एक्सप्रेस ट्रेनों में वातानुकूलित और स्लीपर श्रेणी के कोच को बदलकर अतिरिक्त सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोच जोड़ने का निर्णय लिया है. एक एसी-3 टियर कोच को बदलकर एक्सप्रेस ट्रेनों में एक सामान्य द्वितीय श्रेणी का कोच जोड़ा जायेगा. इनमें 12307/12308 हावड़ा-जोधपुर-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस 16 नवंबर से हावड़ा से चलेगी और 18 नवंबर से जोधपुर से चलेगी. 22307/22308 हावड़ा-बीकानेर-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस 15 नवंबर से हावड़ा से चलेगी और 17 नवंबर से बीकानेर से चलेगी.

इन ट्रेनों में दो अतिरिक्त सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोच एक्सप्रेस ट्रेनों में दो एसी-3 टियर इकोनॉमी कोचों के स्थान पर जोड़े जाएंगे

12325/12326 कोलकाता-नंगल डैम-कोलकाता गुरुमुखी एक्सप्रेस 21 नवंबर से कोलकाता से रवाना होगी और 23 नवंबरसे नंगल डैम से रवाना होगी.

13137/13138 कोलकाता-आजमगढ़-कोलकाता साप्ताहिक एक्सप्रेस 18 नवंबर से कोलकाता से रवाना होगी और 19 नंवबर से आजमगढ़ से रवाना होगी.

13021/13022 हावड़ा-रक्सौल-हावड़ा मिथिला एक्सप्रेस 17 नवंबर से हावड़ा से चलेगी और 18 नवंबर से रक्सौल से चलेगी.

एक सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोच को निम्नलिखित एक्सप्रेस ट्रेनों में जोड़ा जायेगा, जिसमें एक स्लीपर क्लास कोच बदला जायेगा

12357/12358 कोलकाता- अमृतसर – कोलकाता दुर्गियाना एक्सप्रेस 16 नवंबर से कोलकाता से रवाना होगी और 18 नवंबर से अमृतसर से रवाना होगी.

13135/13136 कोलकाता – जयनगर – कोलकाता साप्ताहिक एक्सप्रेस 16 नवंबर से कोलकाता से रवाना होगी और 17 नवंबर से जयनगर से रवाना होगी.

12379/12380 सियालदह – अमृतसर – सियालदह जलियांवाला बाग एक्सप्रेस 15 नवंबर से सियालदह से चलेगी और 17 नवंबर से अमृतसर से चलेगी.

12331/12332 हावड़ा-जम्मू तवी – हावड़ा हिमगिरी एक्सप्रेस 19 नवंबर से हावड़ा से चलेगी और 21 नवंबरसे जम्मू तवी से चलेगी.

12345/12346 हावड़ा – गुवाहाटी – हावड़ा सरायघाट एक्सप्रेस 20 नवंबर से हावड़ा से चलेगी और 21 नवंबरसे गुवाहाटी से चलेगी.

– 12361/12362 आसनसोल – छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस – आसनसोल सुपरफास्ट एक्सप्रेस 17 नवंबर से आसनसोल से चलेगी और 20 नवंबर से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से चलेगी.

– 12371/12372 हावड़ा – बीकानेर – हावड़ा साप्ताहिक एक्सप्रेस 18 नवंबर से हावड़ा से चलेगी और 21 नवंबर से बीकानेर से चलेगी.

-12376/12375 जसीडीह – तांबरम – जसीडीह साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस 20 नवंबर से जसीडीह से रवाना होगी और 23 नवंबर से तांबरम से रवाना होगी.

– 13005/13006 हावड़ा – अमृतसर – हावड़ा एक्सप्रेस 21 नवंबर से हावड़ा से रवाना होगी और 23 नवंबर से अमृतसर से रवाना होगी.

– 13009/13010 हावड़ा – योग नगरी ऋषिकेश – हावड़ा दून एक्सप्रेस 16 नवंबर से हावड़ा से चलेगी और 18 नवंबर से योग नगरी ऋषिकेश से चलेगी.

– 13151/13152 कोलकाता – जम्मू तवी – कोलकाता एक्सप्रेस 15 नवंबर से कोलकाता से चलेगी

दो स्लीपर श्रेणी के कोचों के स्थान पर दो सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोच एक्सप्रेस ट्रेनों में जोड़े जायेंगे

– 12323/12324 हावड़ा – बाड़मेर – हावड़ा साप्ताहिक एक्सप्रेस 19 नवंबर से हावड़ा से रवाना होगी और 23 नवंबर से बाड़मेर से रवाना होगी.

-13167/13168 कोलकाता – आगरा कैंट – कोलकाता साप्ताहिक एक्सप्रेस 21 नवंबर से कोलकाता से रवाना होगी और 23 नवंबर से आगरा कैंट से रवाना होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें