फुल्लीडुमर. थाना क्षेत्र के इटवा मुसहरी गांव में गत एक जुलाई को आपसी विवाद में दो पक्षों में मारपीट की घटना हुई थी. इसमें दोनों पक्ष से चार लोग जख्मी हुए थे. मारपीट के दौरान विनय मांझी बुरी तरह जख्मी हो गये थे. उनका प्राथमिक उपचार फुल्लीडुमर अस्पताल में किया गया था. गंभीर स्थिति को देख चिकित्सक ने मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया था. मायागंज से भी बेहतर उपचार के लिए पटना रेफर कर दिया गया था. इलाज के दौरान देर रात पटना में मौत हो गयी. मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक की पत्नी कविता देवी, पुत्र सरवन कुमार मांझी सहित अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. इस संबंध में थानाध्यक्ष बबलू कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों द्वारा दिये गये आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
बाइक के धक्के से साइकिल सवार की मौत
पंजवारा.थाना क्षेत्र के झखियागोड़ा गांव के समीप बाइक के धक्के से साइकिल सवार व्यक्ति की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, झखियागोड़ा निवासी रामचंद्र राय के पुत्र शंकर राय साइकिल से कहीं जा रहे थे. इसी दौरान गांव में ही सामने से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने उनकी साइकिल में धक्का मार दिया. इससे घटना स्थल पर ही साइकिल सवार की मौत हो गयी. घटना के बाद चालक बाइक लेकर भाग निकला. स्थानीय ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना पाकर पंजवारा थाना पुलिस मौके पहुंची और घटना की जांच पड़ताल की. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के झखियागोड़ा गांव में एक साइकिल सवार की बाइक की ठोकर से मौत हुई है. फिलवक्त मृतक के परिजन द्वारा मामले को लेकर लिखित शिकायत नहीं की गयी है. हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है