22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में सरकारी शिक्षकों का तबादला इस साल होगा, शिक्षा मंत्री ने बताया किन टीचरों को मिलेगी प्राथमिकता…

बिहार में सरकारी शिक्षकों का तबादला इस साल ही होगा. शिक्षा मंत्री ने बताया कि किन टीचरों को प्राथमिकता दी जाएगी.

Bihar Teacher News: बिहार में सरकारी शिक्षकों के तबादले को लेकर शिक्षा मंत्री ने बड़ा बयान दिया है. शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा है कि शिक्षकों के तबादले की नीति बनने के बाद इस साल हमलोग शिक्षकों का तबादला भी करेंगे. हमलोगों की कोशिश होगी शिक्षकों के तबादले में यदि पति-पत्नी शिक्षक हैं या फिर स्वास्थ्य की कोई समस्या है तो उसे प्राथमिकता दी जाये, जिससे स्कूल में पठन-पाठन का काम ठीक से हो सके. हालांकि फिलहाल इसके लिए नीति बनाने के लिए उच्च स्तरीय कमेटी बनाई गई है जो दो से तीन सप्ताह में शिक्षकों के तबादला को लेकर नीति निर्धारण करेगी.

तबादले को लेकर और क्या बोले मंत्री..?

मंत्री ने कहा कि यह जरूरी नहीं है कि पूरे बिहार में शिक्षकों का तबादला किया जाए, जहां जरूरी होगा वहीं तबादला होगा. मंत्री सुनील कुमार ने यह बातें जदयू प्रदेश मुख्यालय में आयोजित जनसुनवाई के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहीं. इस दौरान भवन निर्माण मंत्री जयंत राज भी मौजूद रहे. दोनों मंत्रियों ने जनसुनवाई में पहुंचे फरियादियों की समस्याओं का समाधान किया.

ALSO READ: बिहार में किन्नरों को दारोगा बनाने के पीछे की वजह जानिए, सीएम नीतीश कुमार का प्रयोग दिखाने लगा रंग

शिक्षकों को हटाये जाने पर बोले…

इस दौरान शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने बड़ी संख्या में शिक्षकों को हटाये जाने पर कहा कि सही प्रमाण पत्र नहीं देने के कारण यह कार्रवाई हो रही है. बिहार में एक लाख 87 हजार शिक्षकों की नियुक्ति की गई है, उसमें से बड़ी संख्या में ऐसे शिक्षक हैं जो सही प्रमाण पत्र नहीं दे रहे हैं. हालांकि उन्होंने किसी तरह की गड़बड़ी होने से इंकार किया है.

रूपौली उपचुनाव पर भी बोले…

मंत्री सुनील कुमार ने रूपौली उपचुनाव को लेकर कहा कि वहां एनडीए प्रत्याशी की जीत को लेकर हम पूरी तरह से आश्वस्त हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रूपौली में विकास के अनेक काम किए हैं. वहां की विधि-व्यवस्था को सुदृढ़ किया है और समाज सुधार की दिशा में भी कई अहम कदम उठाये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें