कोलकाता. पश्चिम बंगाल उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद ने सेमेस्टर-I की परीक्षा के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है. शेड्यूल के मुताबिक, यह परीक्षा आगामी 13 सितंबर अर्थात शुक्रवार से शुरू होगी. पहले दिन बांग्ला, अंग्रेजी, हिंदी,नेपाली, उर्दू, संताली, ओडिया, तेलगु और पंजाबी की परीक्षा होगी. परिषद द्वारा जारी किये गये शेड्यूल के हिसाब से कुल 11 दिनों में परीक्षा पूरी करने की योजना है. अंतिम दिन की परीक्षा 30 सितंबर, 2024 को होनी है. पहले दिन की परीक्षा के बाद चार दिन के अंतराल के पश्चात 18 सितंबर को अलगी परीक्षा का दिन तय है. इसके बाद 19, 20, 21, 23, 24, 25, 26, 27 और 28 सितंबर को अलग-अलग विषयों की परीक्षा ली जायेगी. 28 सितंबर के बाद अंतिम दिन अर्थात 30 सितंबर को साइबर सिक्योरिटी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डेटा साइंस और समाजशास्त्र की परीक्षा ली जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है