14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेल दिवस पर 29 अगस्त को होगा राजगीर में स्पोर्ट्स एकेडमी का उद्घाटन

खेल दिवस के मौके पर 29 अगस्त को बिहार के खिलाड़ियों को बड़ी सौगात मिलेगी. राजगीर में नवनिर्मित खेल एकेडमी का उद्घाटन होगा.

धर्मनाथ, पटना : खेल दिवस के मौके पर 29 अगस्त को बिहार के खिलाड़ियों को बड़ी सौगात मिलेगी. राजगीर में नवनिर्मित खेल एकेडमी का उद्घाटन होगा. इस एकेडमी के शुरू होने पर राज्य के खिलाड़ियों के सुनहरे भविष्य की नयी राह खुलेगी. उन्होंने बताया कि खेल दिवस के मौके पर केवल खेल अकादमी का ही उद्घाटन होगा. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को बनाने का काम चल रहा है. यह बिहार की पहली खेल अकादमी है़ उन्होंने बताया कि राजगीर स्थित नवनिर्मित खेल एकेडमी में ही इस वर्ष 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर होने वाले खेल सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा़

741 करोड़ खर्च

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम सह खेल एकेडमी 741 करोड़ से 90 एकड़ में बनायी जा रही. खेल एकेडमी में पुस्तकालय और स्वीमिंग पूल छह ब्लॉकों में बंटी होगी. इसमें एक बड़ा के साथ ही आठ छोटे-छोटे स्टेडियम भी बन रहा है. बड़ा क्रिकेट स्टेडियम में 40 हजार लोगों के बैठने की होगी.

क्या होगी सुविधाएं : क्रिकेट के साथ अन्य खेलों का भी आयोजन होगा. यहां खेल पुस्तकालय भी होगा. कैंपस में एक बड़ा और छोटा स्टेडियम, तमाम खेलों के लिए जरूरत की खेल सामग्रियां, अस्पताल, मोटिवेशन सेंटर, रिवर्स पैवेलियन जी प्लस टू, पैवलियन जी प्लस पांच, वाहन स्टैंड जी प्लस टू, फुटबॉल फील्ड टॉयलेट, बास्केटबॉल, डाइविंग पुल, छह स्पोर्ट्स हॉल, स्टेडियम में ठहरने के लिए 45 कमरे, 1500 लोगों की कैपेसिटी का हॉल, ओपन स्विमिंग पुल, वॉलीबॉल के दो ग्राउंड, पांच मल्टीपरपस हॉल का निर्माण हो रहा.

31 जुलाई तक करें खेल सम्मान के लिए रजिस्ट्रेशन

खेल दिवस के मौके पर 29 अगस्त को होने वाले खेल सम्मान के लिए रजिस्ट्रेशन का पोर्टल खुल गया है. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविंद्रन शंकरन ने बताया कि खेल सम्मान 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन का पोर्टल बुधवार शाम खुल गया. खिलाड़ी, कोच, खेल संघ, खेल अधिकारी श्रेणी में चयन के लिए प्रतिभागी पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रशन करा सकेंगे. रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल 31 जुलाई, 2024 शाम सात बजे तक खुला रहेगा. उन्होंने बताया कि जो खिलाड़ी नकद पुरस्कार और मोमेंटो के योग्य अपने को पाते हैं, वे निर्धारित गाइडलाइन के तहत पोर्टल पर डाटा अपलोड कर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. खेल पुरस्कार के लिए चयनित खिलाड़ियों, कोच, खेल संघ और खेल अधिकारियों की सूची पोर्टल पर जारी की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें