पटना. महाराष्ट्र के रत्नागिरि में आयोजित जूनियर नेशनल लगोरी प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली बिहार की टीम के खिलाड़ियों का पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में बुधवार को खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने सम्मानित किया़ इस मौके पर बिहार राज खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविंद्रन शंकरन, निदेशक पंकज राज, लगोरी एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष दीपक ठाकुर सहित कई लोग मौजूद रहे. खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने कहा कि बिहार की हर पंचायत में क्लब के माध्यम से खेल को पहुंचाना खेल विभाग का लक्ष्य है. बिहार में खेल का कल्चर विकसित करना मेरा लक्ष्य है. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविंद्रन शंकरन ने कहा कि विगत दो वर्षों में बिहार में खेलों का माहौल बना है, इसे आगे भी बनाए रखने की आवश्यकता है. पंचायत स्तर पर क्लबों का गठन किया जाना है जिसके माध्यम से खिलाड़ियों को ढेर सारी सुविधाएं प्रदान की जायेगी. उन्होंने अपील की कि खेल से जुड़े लोग अपनी-अपनी पंचायत में विभिन्न खेलों का क्लब गठित करें और उसे बिहार राज्य खेल प्राधिकरण से निबंधित कराये ताकि आने वाले समय में आपके खेलों को सुविधाएं उपलब्ध हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है