शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) धनबाद में दो हजार नए चादरों की खरीदारी होगी. एसएनएमएमसीएच प्रबंधन इसकी तैयारी में जुट गया है. इसके लिए बुधवार को पर्चेज कमेटी की बैठक हुई. इसमें दो हजार चादर खरीदने का निर्णय लिया गया. बैठक में चादरों की खरीदारी से पूर्व सैंपलिंग का काम भी पूरा कर लिया गया है. कई कंपनियों द्वारा बनायी गई चादरों की क्वालिटी जांच के बाद अस्पताल के लिए खरीदी जाने वाली चादर का चयन कर लिया गया है. अस्पताल प्रबंधन के अनुसार अगस्त के पहले सप्ताह में चादरों का स्टॉक पहुंच जायेगा. बता दें कि एसएनएमएमसीएच में वर्तमान में चादरों की कमी है. पुराने खरीदी गयी चादरों में कई फट चुकी हैं. ऐसे में कुल बेड के अनुसार चादर कम हैं. इससे कई वार्डों में मरीजों को चादर नहीं मिल पा रहे हैं. इसे देखते हुए अस्पताल प्रबंधन ने चादर खरीदने का निर्णय लिया है.
यूएसजी मशीन को दुरुस्त कर किया गया ट्रायल :
एसएनएमएमसीएच में बुधवार को यूएसजी मशीन की मरम्मत के बाद अल्ट्रासाउंड जांच का ट्रायल किया गया. इस अवसर पर अस्पताल के गायनी विभाग में भर्ती एक गर्भवती का अल्ट्रासाउंड किया गया. गुरुवार को अस्पताल पहुंचने वाले कुछ चिह्नित मरीजों की अल्ट्रासाउंड जांच की जायेगी. सब कुछ ठीक रहा तो सोमवार से अस्पताल में अल्ट्रासाउंड सेवा का लाभ सभी मरीजों को मिलेगा. बता दें कि एसएनएमएमसीएच में 2019 में अल्ट्रासाउंड विभाग में नियुक्त रेडियोलॉजिस्ट चिकित्सक का स्थानांतरण हो गया था, इसके बाद से यहां अल्ट्रासाउंड जांच सेवा बंद है. चिकित्सक के स्थानांतरण के बाद पांच साल में पहली बार यहां रेडियोलाॅजिस्ट की नियुक्ति हुई है. मंगलवार को रेडियोलॉजिस्ट चिकित्सक डॉ बेनजीर ने एसएनएमएमसीएच में योगदान दिया. एसएनएमएमसीएच में 100 रुपये में मरीज अल्ट्रासांउड जांच करा सकेंगे. लालकार्ड धारकों के लिए यह सेवा नि:शुल्क होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है