वरीय संवाददाता, धनबाद.
कोर्ट रोड स्थित सदर अस्पताल में सिजेरियन डिलीवरी बंद कर दी गयी है. सदर अस्पताल में रात के वक्त ही ज्यादातर सिजेरियन डिलीवरी होती थी. वर्तमान में अस्पताल में एक एनेस्थेटिस्ट चिकित्सक होने के कारण रात के वक्त सिजेरियन डिलीवरी बंद कर दी गयी है. एनेस्थीसिया के एक चिकित्सक से दिन की पाली में काम लिया जा रहा है. ऐसे में पिछले एक सप्ताह में सदर अस्पताल में भर्ती सात गर्भवती महिलाओं को रात के वक्त प्रसव पीड़ा हुई तो सभी को एसएनएमएमसीएच रेफर कर दिया गया.दो एनेस्थेटिस्ट की प्रतिनियुक्ति की गयी रद्द :
बता दें कि मेडिकल कॉलेज में पदस्थापित दो एनेस्थीसिया चिकित्सकों को सदर अस्पताल में प्रतिनियुक्त किया गया था. स्वास्थ्य चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के निर्देश पर चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति रद्द कर दी गयी है. ऐसे में सदर अस्पताल के दो एनेस्थेटिस्ट चिकित्सक डॉ पीयू गोराईं व डॉ नेगी ने सदर अस्पताल छोड़ मेडिकल कॉलेज में योगदान दे दिया है. वर्तमान में एक एनेस्थेटिस्ट चिकित्सक डॉ राजकुमार सिंह बचे हैं. दिन के वक्त होने वाले ऑपरेशन के समय वे मौजूद रहते हैं. रात पाली में एक भी एनेस्थीसिया के चिकित्सक अस्पताल में मौजूद नहीं रहते हैं.चिकित्सकाें की कमी से मुख्यालय को कराया गया है अवगत :
सिविल सर्जन डॉ चंद्रभानु प्रतापन ने बताया कि सदर अस्पताल में प्रतिनियुक्त चिकित्सकों को वापस उनके पदस्थापन स्थल बुला लेने से चिकित्सकों की कमी हो गई है. चिकित्सक नहीं होने के कारण सदर अस्पताल के इएनटी विभाग को बंद कर दिया गया है. एक एनेस्थेटिस्ट चिकित्सक होने के कारण इसका असर ऑपरेशन पर भी पड़ रहा है. इस संबंध में स्वास्थ्य मुख्यालय को अवगत कराया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है