20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Samsung लायी Galaxy Z Fold 6 और Z Flip 6, AI फीचर्स से लैस नये फोल्डेबल फोन

Samsung Galaxy Z: सैमसंग ने अपने नये फ्लिप फोन और फोल्डेबल फोन को एक साथ मार्केट में लॉन्च कर दिया है. खास बात यह है कि इन दोनों स्मार्टफोन्स में एआई फीचर्स मिलते हैं. आइए जानें क्या है इनमें खास-

Samsung Galaxy Z Fold 6 Z Flip 6: टेक वर्ल्ड में साउथ कोरिया की दिग्गज कंपनी सैमसंग ने अपने गैलेक्सी अनपैक्ड 2024 इवेंट में लेटेस्ट फोल्डेबल हैंडसेट Galaxy Z Fold 6 और Galaxy Z Flip 6 से पर्दा उठा दिया है. एआई फीचर्स से लैस ये स्मार्टफोन्स Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रॉसेसर के साथ आये हैं. ये दोनों फोन परफॉर्मेंस के मामले में भी धाकड़ हैं और इनमें AI प्रॉसेसिंग के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित नये फीचर्स का सपोर्ट मिलेगा. इन हैंडसेट्स का डिजाइन पुराने फोल्ड फ्लिप के मुकाबले काफी हद तक बदला हुआ है. डिजाइन के साथ इस बार काफी कुछ नया है और इन्हें अपग्रेडेड कूलिंग सिस्टम का सपोर्ट दिया गया है.

Galaxy Z Fold 6 के स्पेसिफिकेशंस कैसे हैं?

सैमसंग की बड़ी स्क्रीन वाले फोल्डेबल फोन में 7.6 इंच का मुड़ने वाला डिस्प्ले मिलता है. यह 2600nits की पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है और इस पर गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 की सुरक्षा मिलती है.
इस डिवाइस को S-पेन का सपोर्ट दिया गया है. फोन के बाहरी हिस्से पर 6.3 इंच का Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले मिलता है.
इस हैंडसेट में 1.6 गुना बड़ा वेपर चैंबर मिलता है, जिससे लंबे समय तक गेमिंग या यूजेस की स्थिति में फोन गर्म ना हो. इसके साथ ही, फोन में Galaxy AI आधारित ढेरों फीचर्स मिलेंगे.
कैमरा सेटअप की बात करें, तो बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप में 50MP OIS प्राइमरी, 12MP अल्ट्रा-वाइड और 10MP टेलीफोटो सेंसर 3x ऑप्टिकल जूम के साथ दिया गया है.
सैमसंग के इस लेटेस्ट फोन में कवर डिस्प्ले पर 10MP सेल्फी कैमरा दिया गया है. इस फोन में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4400mAh बैटरी दी गई है.

Samsung Galaxy Fold 6 1
Samsung लायी galaxy z fold 6 और z flip 6, ai फीचर्स से लैस नये फोल्डेबल फोन 3

Moto G85 5G Review: 32MP सेल्फी कैमरा और 12GB रैम के साथ आया Motorola का सस्ता फोन

Motorola Razr 50 Ultra Review: टेलीफोटो लेंस से लैस इस फ्लिप फोन को खरीदने से पहले पढ़ लें यह रिव्यू

OnePlus Nord CE4 Lite 5G Review: 20 हजार के बजट में कैसा है वनप्लस का यह फोन ?

Galaxy Z Flip 6 के स्पेसिफिकेशंस कैसे हैं?

सैमसंग का यह फोन क्लैमशेल स्टाइल में मुड़ता है. इसमें 3.4 इंच का AMOLED FlexWindow सेकेंडरी डिस्प्ले दिया गया है.
यह हैंडसेट कई AI आधारित फीचर्स ऑफर कर रहा है और आप इन्हें बिना ओपेन किये इन्हें ऐक्सेस कर सकते हैं.
इस फोन में 6.7 इंच का डायनैमिक AMOLED 2X रिफ्रेश रेट दिया गया है और इस फोन की मोटाई 6.9mm है.
इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रॉसेसर दिया गया है और यह Android 14 पर आधारित सॉफ्टवेयर पर रन करता है.
कैमरा सेटअप की बात करें, तो डिवाइस के बैक पैनल पर 50MP OIS प्राइमरी और 12MP अल्ट्रावाइड सेंसर वाला डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है.
10MP सेल्फी कैमरा वाले इस डिवाइस की 4000mAh बैटरी को 25W चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है और यह IP48 रेटिंग के साथ आता है.

Galaxy Z Flip 6 1
Samsung लायी galaxy z fold 6 और z flip 6, ai फीचर्स से लैस नये फोल्डेबल फोन 4

Galaxy Z Fold 6 और Z Flip 6 की कीमत कितनी है?

सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 6 की भारतीय मार्केट में शुरुआती कीमत 164,999 रुपये रखी गई है. यह प्रीमियम डिवाइस 256GB, 512GB और 1TB स्टोरेज के साथ आया है. वहीं, सैमसंग गैलेकसी जेड फ्लिप 6 की शुरुआती कीमत 109,999 रुपये रखी गई है. यह फोन 256GB और 512GB स्टोरेज वेरिएंट्स में आया है. नये डिवाइसेज के प्री-ऑर्डर शुरू हो गए हैं और यूजर्स को 8000 रुपये का अपग्रेड बोनस मिलेगा. इसके साथ ही, एचडीएफसी बैंक कार्ड से पेमेंट करने पर 8000 रुपये का कैशबैक भी ऑफर किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें