13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नई Suzuki Swift बच्चों के लिए ज्यादा सेफ, Euro NCAP क्रैश टेस्ट में मिला 3-स्टार रेटिंग

क्रैश टेस्ट में नई स्विफ्ट कार में सेफ्टी फीचर ने कितना अच्छा प्रदर्शन किया, इस पर रिपोर्ट में बताया गया कि उन्हें 100 में से 62 अंक मिले हैं. इमरजेंसी असिस्टेंस सिस्टम और लेन सपोर्ट सिस्टम जैसे कुछ फीचर को ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम जैसे दूसरे फीचर से कम अंक मिले हैं.

नई Suzuki Swift कार को यूरो NCAP क्रैश टेस्ट में 3 स्टार की रेटिंग मिली है. इसने वयस्कों को 67% और बच्चों 65% को सुरक्षित रखने में ठीक-ठाक प्रदर्शन किया. मारुति सुजुकी ने इस साल स्विफ्ट कार का नया वर्जन लॉन्च किया है, जिसमें पुराने वर्जन के मुकाबले कुछ बेहतरीन नए फीचर हैं.

3rd Generation Suzuki Swift: प्राइस

भारत में इस कार की कीमत 6.49 लाख रुपये से शुरू होकर 9.44 लाख रुपये तक जाती है. लेकिन यह जानना जरूरी है कि भारत में स्विफ्ट दूसरे देशों की स्विफ्ट जैसी बिल्कुल नहीं है. यूरो एनसीएपी द्वारा टेस्ट की गई स्विफ्ट खास तौर पर यूरोप के लिए बनाई गई है.

Also Read: Bajaj Freedom 125 CNG की दुनिया भर में डिमांड, भारत समेत इन 6 देशों में होगी बिक्री

3rd Generation Suzuki Swift: क्रैश टेस्ट में 100 में 67 अंक

क्रैश टेस्ट में नई स्विफ्ट कार में सेफ्टी फीचर ने कितना अच्छा प्रदर्शन किया, इस पर रिपोर्ट में बताया गया कि उन्हें 100 में से 62 अंक मिले हैं. इमरजेंसी असिस्टेंस सिस्टम और लेन सपोर्ट सिस्टम जैसे कुछ फीचर को ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम जैसे दूसरे फीचर से कम अंक मिले हैं.

3rd Generation Suzuki Swift: सेफ्टी फीचर्स

यूरोप में स्विफ्ट में आपको सुरक्षित रखने के लिए खास चीजें हैं. यूरोप में सुजुकी स्विफ्ट कार में सभी को सुरक्षित रखने के लिए कई सेफ्टी फीचर हैं. इसमें सभी यात्रियों के लिए साइड एयरबैग, फ्रंट यात्रियों के लिए साइड एयरबैग और हिप एयरबैग है. नई स्विफ्ट में सभी यात्रियों के लिए सीट बेल्ट प्री-टेंशनर और सीट बेल्ट लोड लिमिटर भी है जो और दुर्घटना की स्थिति में उन्हें कितना खींचना है, इसकी सीमा तय करते हैं.

Also Read: Hybrid Car खरीदने वालों को इस राज्य ने दी सौगात, रजिस्ट्रेशन टैक्स पूरी तरह

3rd Generation Suzuki Swift: अन्य फीचर्स

कार में यह सुनिश्चित करने के लिए एक रिमाइंडर भी है कि हर कोई अपनी सीट बेल्ट पहने हुए है. स्विफ्ट का यूरोपीय संस्करण एक पैकेज के साथ भी आता है जो आपकी लेन में रहने, तेज़ गति से बचने और यह पता लगाने में मदद करता है कि ड्राइवर थक रहा है या विचलित हो रहा है. भारत में स्विफ्ट कारों की सुरक्षा सुविधाएँ आपको ड्राइविंग करते समय सुरक्षित रखने में मदद करती हैं. भारत में मारुति सुजुकी स्विफ्ट में कुछ फैंसी सुरक्षा सुविधाएँ और तकनीक नहीं हैं जो अन्य देशों में हैं. लेकिन इसमें अभी भी एयरबैग, हिल होल्ड असिस्ट और रिवर्स कैमरा जैसी महत्वपूर्ण सुरक्षा सुविधाएं हैं.

Also Read: Top 160cc Bikes: सालों से भारतीय युवाओं के दिलों पर राज कर रही है ये तीन 160cc बाइक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें