22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Flood: कोसी से तबाह हुआ भागलपुर का यह गांव, 21 घर नदी में गिरे, लोग खुद तोड़ रहे अपना मकान…

बिहार के भागलपुर के खरीक प्रखंड का सिंहकुंंड गांव कटाव के कारण कोसी की तबाही को झेल रहा है. यहां कई घर कोसी में विलीन हो चुके हैं.

Bihar Flood: भागलपुर के खरीक प्रखंड के सिहकुंड गांव में कोसी का भीषण कटाव जारी है. बुधवार को दो और लोगों के घर कट कर कोसी में समा गये. इस तरह अबतक करीब दो दर्जन घर नदी में विलीन हो चुके है. पिछले कुछ दिनों से यहां के लोग सहमे हुए हैं. नदी के उग्र रूप में अबतक कोई नरमी आते नहीं दिख रही है. कटाव की रफ्तार यहां काफी तेज है. वहीं गंगा का जलस्तर भी अब खतरे का संकेत दे रहा है. कई गांव अलर्ट मोड पर हैं.

खरीक के सिंहकुंड गांव में कोसी की तबाही

खरीक प्रखंड के सिंहकुंड गांव में कोसी नदी इस बार भीषण तबाही मचा रही है. बुधवार को हुए कटाव में लक्ष्मण साह और बालेश्वर साह के घर नदी में समा गए. जबकि जिलेबियामोड़ टोला निवासी रामकृष्ण मेहता, दिनेश मेहता समेत अन्य कई लोगों ने सुरक्षा के मद्देनजर खुद ही घर तोड़ कर हटा लिया.

अबतक करीब दो दर्जन घर नदी में समा चुके

यहां कोसी उफान पर है और पूरे इलाके को लीलने के लिए व्याकुल दिख रही है. भीषण कटाव से कोसी नदी में समाने वाले घरों की संख्या यहां अब 21 हो चुकी है. जिलेबियामोड़ टोला के पास भीषण कटाव होने के बाद भी बचाव कार्य शुरू नहीं होने के कारण यहां के लोगों में भारी आक्रोश है. ग्रामीणों को प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की ओर से महज आश्वासन मिला है.

ALSO READ: PHOTOS: बिहार में यहां गांव का गांव बहा ले जाती है कोसी, बाद में अपनी ही जमीन को ढूंढने लौटते हैं लोग…

गंगा नदी के जलस्तर में भी हो रही बढ़ोतरी

इधर, इस्माईलपुर-बिंद टोली में गंगा नदी के जलस्तर में काफी तेजी से वृद्धि हो रही है. पिछले 24 घंटे में 60 सेंटीमीटर की वृद्धि दर्ज की गयी है. जलस्तर में अप्रत्याशित वृद्धि होने के कारण तटवर्ती गांव के लोग अलर्ट मोड में आने लगे हैं. नवगछिया बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार फिलहाल सब कुछ सुरक्षित है. फिलहाल इस्माईलपुर-बिंद टोली में गंगा नदी का जलस्तर चेतावनी स्तर से दो मीटर नीचे है. जानकारी के अनुसार इस्माईलपुर-बिंद टोली के बीच संवेदनशील स्थानों पर बालू भरी बोरियों का भंडारण भारी मात्रा में किया गया है. मदरौनी स्थित कोसी नदी में पिछले 24 घंटे में 34 सेंटीमीटर की वृद्धि दर्ज की गयी है.

भागलपुर में गंगा और कोसी का जलस्तर

बिहार समेत उत्तर प्रदेश, नेपाल समेत अन्य राज्यों में हो रही झमाझम बारिश का असर गंगा व कोसी नदी के जलस्तर पर पड़ रहा है. जल संसाधन विभाग पटना द्वारा जारी फॉरकास्ट के अनुसार बुधवार को दोपहर दो बजे तक भागलपुर में गंगा नदी का जलस्तर में 52 सेंटीमीटर व कहलगांव में 48 सेंटीमीटर की वृद्धि हुई. भागलपुर का जलस्तर बढ़ कर 29.08 मीटर तक पहुंच गया, जो खतरे के निशान 33.68 मीटर से 4.60 मीटर नीचे है. इधर, नवगछिया अनुमंडल के सीमा पर स्थित कुरसेला पुल के पास कोसी नदी के जलस्तर में 48 सेंटीमीटर की वृद्धि हुई. यहां पर जलस्तर बढ़ कर 27.82 मीटर तक पहुंच गया, जो खतरे के निशान 30 मीटर से अभी भी 2.18 मीटर कम है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें