भागलपुर के औद्योगिक प्रक्षेत्र (जीरोमाइल) थाना क्षेत्र के श्मशान घाट रोड पर अज्ञात अपराधियों ने कार से जा रहे एफएम मॉल के प्रबंधक और इंचार्ज पर दिनदहाड़े हमला कर दिया. प्रबंधक से रंगदारी की मांग की गयी. पास में रखे पैसे लूटकर बदमाश फरार हो गए. घटना को लेकर मॉल के प्रबंधक उत्तर प्रदेश के कानपुर स्थित कल्याणपुर निवासी अमित दूबे ने जीरोमाइल थाना में केस दर्ज कराया है.
कार को बाइक सवार बदमाशों ने रोका, जानलेवा हमला किया
दिये गये आवेदन में एफएम मॉल के प्रबंधक ने उल्लेख किया है कि वह मॉल के स्टोर इंचार्ज नवगछिया निवासी चंद्रहास कुमार के साथ अपनी कार से मॉल जा रहे थे. तभी एक काले रंग की पल्सर बाइक (बीआर 10 एएम 6443) पर आये दो अज्ञात व्यक्ति ने बीच सड़क पर उनका रास्ता रोक कर गाड़ी रुकवाने लगे. गाड़ी नहीं रोकने पर उक्त अपराधियों ने उनकी गाड़ी के शीशे पर लाठी मार कर शीशा तोड़ दिया. उन्होंने गाड़ी रोक दी और कार से उतरे. इस पर दोनों अपराधी उन दोनों के पास आ गये. रंगदारी के तौर पर 5 लाख रुपये देने की मांग की.
स्टोर इंचार्ज का सर फोड़ा, हमला करके फरार हुए बदमाश
बताया कि उस वक्त डर की वजह से उन्होंने पास मौजूद पांच हजार रुपये निकाल कर उक्त अपराधियों के दे दिया. पर वे लोग और पैसों की मांग करने लगे. पैसे नहीं देने पर उक्त अपराधियों ने उन लोगों के साथ गाली गलौज कर मारपीट और लाठी बरसाना शुरू कर दिया. अपराधियों ने जानलेवा हमला करते हुए लाठी से स्टोर इंचार्ज के सर पर वार किया. वह बेहोश होकर गिर गये. जबकि घटना में उन्हें भी गंभीर चोट आयी. घटना के बाद जब तक वहां लोग जुटते, उक्त अपराधी वहां से बाइक लेकर फरार हो गये और दोबारा आने पर रंगदारी देने की धमकी भी दी.
अपराधियों को चिन्हित करने में जुटी पुलिस
घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से वे लोग जीरोमाइल स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज कराने पहुंचे. इलाज कराने के बाद उन लोगों ने थाना पहुंच इसकी शिकायत की. जीरोमाइल पुलिस ने बताया कि इलाके के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगाला जा रहा है. अपराधियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जायेगी.