Bihar Dairy News: बिहार में 1428 डेरी फार्म खुलने जा रहा है. जिसे बिहार में दूध के उत्पादन में भी बढ़ोतरी होगी और साथ में जरूरतमंदों को रोज़गार का मौक़ा भी मिलेगा .
सरकार के तरफ़ से सब्सिडी मिलेगी
बिहार में 1428 डेरी फ़ार्म खुलने जा रहा है. जिसे सालाना 1 करोड़ 25 लाख 77 हज़ार 900 लीटर दूध में वृद्धि हो जाएगी. इसके लिए विभाग के पोर्टल पर 15 अगस्त से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो जाएगा . बिहार में डेरी फ़ार्म खोलने के लिए सरकार के तरफ़ से सब्सिडी मिलेगी. बची राशि ज़रूरतमंद सक्षम लाभुकों को ऋण के रूप मे दिया जाएगा . बिहार सरकार 25 करोड़ 45 लाख 53 हज़ार 535 रुपए निवेश करेगी .
बिहार दूध उत्पादन में राष्ट्रीय औसत से आगे
अनुसूचित जाति -अनुसूचित जनजाती व अत्यंत पिछड़े वर्ग के लाभुकों को 75 फ़ीसदी और सामान्य वर्ग के लाभुकों को 50 फ़ीसदी अनुदान मिलेगा . वर्तमान में 22 लाख लीटर प्रतिदिन दूध का उत्पादन हो रहा है . डेरी फ़ार्म खुलने के बाद लगभग 35 हज़ार लीटर दूध के उत्पादन में बढ़ोतरी हो जाएगी . बिहार में दूध उत्पादन का औसत 7.3 फ़ीसदी है , जबकि राष्ट्रीय औसत 5.29 फ़ीसदी की है . जिस हिसाब से बिहार दूध उत्पादन में राष्ट्रीय औसत से आगे है .
15 अगस्त से आवेदन शुरू हो जाएँगे
55 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा . एससी – एसटी व अत्यंत पिछड़े वर्ग के लाभूकों को मात्र 25 फ़ीसदी और सामान्य वर्ग के लाभूकों को 50 फ़ीसदी राशि ख़ुद से लगानी है . चार देसी गायों वाले डेरी फ़ार्म के लिए 15 डिसमिल ज़मीन अपनी या लीज़ पर होनी चाहिए. 15 अगस्त से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो जाएँगे . इस योजना के शुरू हो जाने के बाद बिहार में बड़ी मात्रा में बिहार में दूध का उत्पादन बढ़ेगा और साथ ही रोज़गार भी बढ़ेगा .