प्रतिनिधि, बीकोठी. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बीकोठी में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अजय कुमार की अध्यक्षता में परिवार नियोजन पखवाड़ा को लेकर बैठक की गयी. बैठक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.अजय कुमार ने बताया कि 11 जुलाई से परिवार नियोजन पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. पखवाड़ा के दौरान महिला बंध्याकरण में 75 तथा 5 पुरुष बंध्याकरण का लक्ष्य रखा गया है. स्वास्थ्य प्रबंधक तौसीफ कमर ने परिवार नियोजन के लिए स्थायी तथा अस्थायी साधनों के बारे में विस्तार से बताया. वहीं परिवार नियोजन परामर्शक रंजीत कुमार ने कहा कि इसके लिए नवविवाहित जोड़े की काउंसलिंग करना आवश्यक है.बैठक में मुख्य रूप से सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर एसटीएस अमित कुमार सुमन, यक्ष्मा सेवक विनोद पंडित, लैब टेक्नीशियन सुजीत कुमार,अंकुश सिंह, सौरभ कुमार, आशीष कुमार तथा पीएचसी के सभी आशा फैसिलिटेटर मौजूद थे. फोटो. 11 पूर्णिया 14- बैठक में उपस्थित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं स्वास्थ्य कर्मी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है