15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मध्य विद्यालय दुर्गापुर के मध्याह्न भोजन में कनखजूरा मिलने से बच्चों ने किया हंगामा

मध्य विद्यालय दुर्गापुर के मध्याह्न भोजन में कनखजूरा मिलने से बच्चों ने किया हंगामा

प्रधानाचार्य ने कहा, बड़े बच्चों ने कनखजूरा पकड़कर थाली में डाला सोनवर्षाराज.प्रखंड क्षेत्र के मंगवार पंचायत के मध्य विद्यालय दुर्गापुर में गुरुवार की दोपहर बच्चों के बीच परोसे गए दोपहर के भोजन में कनखजूरा मिलने के बाद बच्चों ने जमकर हंगामा किया. मालूम हो कि इससे पहले भी इस विद्यालय में बच्चों के भोजन में कीड़ा मिला था. उस समय भी बच्चों ने जमकर हंगामा किया था. जबकि विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा लगातार लापरवाही बरती जा रही है. गुरुवार को कनखजूरा मिलने के बाद छात्र-छात्राओं द्वारा हंगामा के बाद तैयार भोजन को विद्यालय प्रबंधन द्वारा चापाकल के नाली में फेंक दिया गया. घटना के बाबत मिली जानकारी अनुसार गुरुवार को विद्यालय पहुंचे बच्चों के लिए रसोइया द्वारा चावल, दाल व सब्जी बनाया गया था. जब दोपहर में बच्चों को खाना परोसा जा रहा था कि एक बच्चे के थाली में कनखजूरा मिला. जिसके बाद बच्चों ने जमकर हंगामा किया. जबकि खाना में मिले कनखजूरा को विद्यालय प्रबंधन के द्वारा कहा जा रहा था कि चावल में नहीं मिला है. दूसरे बच्चों द्वारा बाहर से थाली में डाला गया है. लेकिन बड़ा सवाल यह भी खड़ा होता है कि बच्चों को भोजन खिलाने के दौरान सभी शिक्षक क्या करते हैं. 727 नामांकित बच्चों वाले विद्यालय में पठन-पाठन के लिए कुल नौ शिक्षक शिक्षिका पदस्थापित हैं. जबकि गुरुवार की उपस्थिति 374 बताया गया. वहीं भोजन में कनखजूरा मिलने से विद्यालय प्रबंधन के प्रति ग्रामीणों में भी आक्रोश व्याप्त है. ग्रामीणों का कहना है कि विद्यालय में पठन पाठन के साथ शैक्षणिक माहौल राजनीति के कारण चौपट हो गया है. प्रभारी प्रधानाचार्य सहित सभी शिक्षकों द्वारा अपने अपने हिसाब से विद्यालय का मनमाने ढंग से संचालन करने का ग्रामीणों ने गंभीर आरोप लगाया. इस बाबत विद्यालय के प्रधानाचार्य शेखर कुमार सिंह ने बताया कि साजिश के तहत बड़े बच्चों ने थाली में कनखजूरा डाल दिया. जबकि बिच्छू भोजन में नहीं था. इस संबंध में बीईओ सोनवर्षा जय कुमार यादव ने बताया कि वर्ग सात के बच्चों द्वारा बिच्छू के पैर में रस्सी बांध कर दूसरे वर्ग के बच्चों के थाली में डाल दिया गया. बिच्छू को अमानत रखने के लिए कहा गया है. जिसे कल देखा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें