नवनियुक्त लिपिक एवं अमीनों का छह दिवसीय प्रशिक्षण शुरू, फिर मिलेगा 11 दिवसीय फील्ड प्रशिक्षण मुंगेर . जिला बंदोबस्त कार्यालय के तत्वावधान में संग्रहालय सभागार में नवनियुक्त 56 लिपिक एवं अमीनों का छह दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम गुरुवार से प्रारंभ हो गया. जिसका उद्घाटन जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. जिला बंदोबस्त पदाधिकारी सुनील कुमार, सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी मुख्यालय राकेश कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे. डीएम ने कहा कि सरकार ने आप लोगों का चयन एक वृहत और अत्यंत ही महत्वपूर्ण कार्य के लिए किया है. आप सभी युवा यदि पूरी तन्मयता के साथ प्रशिक्षण प्राप्त कर कार्य करेंगे तो राज्य सरकार ने जुलाई 2025 तक जो भूमि सर्वेक्षण एवं भूमि विवाद के शत प्रतिशत मामलों के निष्पादन का लक्ष्य निर्धारित किया है, वह आसानी से पूर्ण हो जायेगा. प्रशिक्षण में बताये गये प्रत्येक तकनीकी जानकारी को अपने डायरी अथवा नोटबुक में जरूर लिखें. ताकि उससे आपकी जानकारी सही रहे और जरूरत परने पर दोबारा उसका अध्ययन किया जा सके. उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण में आप सबों को जो पुस्तकें उपलब्ध कराई गयी है, उसका सही और गंभीरता पूर्वक अध्ययन करेंगे तो उससे आपको अपने संबंधित कार्य की और अधिक जानकारी प्राप्त होगी. जिससे आप लोगों को फील्ड में कार्य करने में किसी भी प्रकार की तकनीकी खामियों का सामना नहीं करना होगा. इसलिए प्रशिक्षण कार्यक्रम को अत्यंत गंभीरता से लें, क्योंकि यही जानकारी आपको आगे भी काम देगी और आपके प्रगति में सहायक होगी. उन्होंने सचेत करते हुए अपील किया कि इस कार्य में पूरी ईमानदारी एवं पारदर्शिता बरतेंगे. जिला बंदोबस्त पदाधिकारी ने बताया कि इस प्रशिक्षण के बाद 11 दिवसीय फील्ड प्रशिक्षण इनको दिया जायेगा, ताकि जो भी जानकारी प्रशिक्षण से प्राप्त किया है उसका रिवीजन हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है