22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निजी होस्टल में बालक की संदिग्ध स्थिति में मौत

परिजनों ने मामला दर्ज कराने से किया इनकार

पलासी. प्रखंड मुख्यालय स्थित एक निजी होस्टल में एक 10 वर्षीय बालक मनीष कुमार की संदिग्ध अवस्था में हुई मौत को लेकर चौकीदार जहूर के आवेदन पर पलासी थाना एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दर्ज प्राथमिकी में सूचक बने जहूर ने कहा है कि मंगलवार को क्षेत्र भ्रमण के क्रम में सात बजे सुबह देखा कि अस्पताल में भीड़ भाड़ लगी हुई है. जाकर देखा तो पता चला कि पलासी स्थित एक निजी विद्यालय के होस्टल में रह रहे एक 10 वर्षीय बालक मनीष कुमार की मौत हो गयी हैं. मृतक मनीष कुमार जो उत्तर डेहटी पंचायत के बालूगंज निवासी संतोष कुमार साह का पुत्र है. जो संदिग्ध अवस्था में विद्यालय में पड़ा था. मृतक के संबंध में मृतक के पिता ने कुछ भी बताने आवेदन देने व पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया. उनके समझने बुझाने के बाद शव को देने से इनकार करते हुए दाह संस्कार कर दिया. इधर थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजनों को आवेदन देने के लिए काफी समझाया बुझाया गया. लेकिन परिजनों ने आवेदन देने से इंकार कर दिया. फिर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मारपीट में महिला सहित छह व्यक्ति घायल

पलासी. प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में बीते 24 घंटे के भीतर आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में महिलाओं सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गये. घायलों में पिपरा बिजवार की जुबेरा खातून, दिघली की घुसन आरा, अरशदी, यासीन, करोड़ दिघली की असमीना खातून व फरसाडांगी के अब्दुल कुद्दुस शामिल है. उक्त सभी घायलों का इलाज पीएचसी पलासी में कराया गया है. इस बात की जानकारी प्रभारी डा जहांगीर आलम ने देते हुए बताया कि उक्त सभी घायल खतरे से बाहर हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें