ताराबाड़ी. बदहाल बिजली आपूर्ति के खिलाफ गुरुवार को जमुआ व फूलबाड़ी के लोगों ने जमकर आक्रोश जाहिर करते हुए प्रदर्शन किया. इस दौरान बिजली पावर सबस्टेशन बोची के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते जल्द निर्बाध बिजली उपलब्ध कराने की मांग की है. आक्रोश जाहिर करते लोगों ने बताया कि जल्द व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो क्षेत्र के लोग एकजुट होकर उग्र आंदोलन करने पर मजबूर हो जायेंगे. इस दौरान बोची पावर सब स्टेशन क्षेत्र अंतर्गत ताराबाड़ी व सहासमल फीडर अंतर्गत पटेगना, पलासी, ताराबाड़ी, खमगाड़ा, जमुआ, फूलबाड़ी, दभड़ा सहित दर्जन भर गांवों के लोगों ने भी बिजली विभाग के विरुद्ध बिजली व्यवस्था में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. आक्रोशित लोगों ने बताया कि बीते एक पखवाड़े से गांवों में बिजली व्यवस्था चौपट है. बारिश में उमस भरी गर्मी के कारण जहां लोगों का जीना मुश्किल हो गया है, वहीं खेती के इस माहौल में धान रोपनी में सिंचाई बाधित होने की बातें कही. लोगों ने यह भी कहा कि बिजली नहीं रहने के कारण सांप काटने, बच्चों की शिक्षा बाधित रहने व अन्य तरह की समस्या की बातें कही है. इधर बोची सब स्टेशन के जेई अजय पंडित ने बताया कि बरसात के कारण बार-बार पोल गिरने से बिजली बाधित हुई थी. युद्ध स्तर पर काम किया जा रहा है, जल्द बिजली सुचारू होने की बात कहीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है