22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोधगया ट्रैवल्स एसोसिएशन का चुनाव रविवार को

बोधगया ट्रैवल्स एसोसिएशन का चुनाव रविवार को सुजाता बाइपास रोड स्थित न्यू शिवा होटल में दोपहर 12 बजे से शुरू होगा. इसमें अध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष पद के लिए मतदान होगा. मतदान कराने के लिए चार सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है.

बोधगया. बोधगया ट्रैवल्स एसोसिएशन का चुनाव रविवार को सुजाता बाइपास रोड स्थित न्यू शिवा होटल में दोपहर 12 बजे से शुरू होगा. इसमें अध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष पद के लिए मतदान होगा. मतदान कराने के लिए चाय सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है. इनमें राज सिंह, रंजन कुमार , राहुल कुमार व राहुल केशव शामिल हैं. चुनावी मैदान में अध्यक्ष पद के लिए दीपक कुमार, संदीप कुमार व सुरेश सिंह मैदान में हैं. सचिव पद के लिए ब्रजेश कुमार, राजीव रंजन उर्फ रिंकू व सहेंद्र सिंह खड़े हैं, जबकि कोषाध्यक्ष पद के लिए अनिकेत खत्री, ब्रजेश कुमार व दीपक कुमार सिन्हा खड़े हैं. मतदान के लिए सुबह 11 बजे सभी को उपस्थित होना है व 12 से 12:30 बजे तक मतदान की प्रक्रिया पूरी की जायेगी. इसके बाद मतगणना के बाद दोपहर एक बजे तक चुनाव परिणाम घोषित कर दिया जायेगा. बोधगया ट्रैवल्स एसोसिएशन के लिए पहली मर्तबा आयोजित चुनाव को लेकर नियम भी तय किये गये हैं. इसके तहत निर्वाचित उम्मीदवार अगले दो वर्ष तक पद पर रहेंगे ओर उसके बाद फिर से चुनाव होगा. किसी विशेष परिस्थिति के कारण दो वर्ष में चुनाव नहीं हो पाने की स्थिति में छह महीने के लिए विस्तार के बाद चुनाव कराना अनिवार्य होगा. यह भी तय किया गया है कि एक वर्ष के कार्यकाल के बाद अगर निर्वाचित अध्यक्ष, सचिव या कोषाध्यक्ष के कार्य से एसोसिएशन संतुष्ट नही होता है तब अविश्वास का प्रस्ताव लाया जा सकता है. मतदान के लिए तय किया गया है कि ट्रैवल्स एसोसिएशन के जो भी सदस्य नहीं हैं वह शुक्रवार से शनिवार की शाम तक अपनी सदस्यता प्राप्त कर सकते हैं. बगैर सदस्यता लिए मतदान में हिस्सा नहीं ले सकेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें