21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला बार एसोसिएशन चुनाव के लिए 12 जुलाई को डाला जायेगा अंतिम नामांकन: अशोक मिश्रा

जिला बार एसोसिएशन का 22 जुलाई को होगा चुनाव

जिला बार एसोसिएशन का 22 जुलाई को होगा चुनाव

अररिया. 22 जुलाई 2024 को होने वाले जिला बार एसोसिएशन के द्विवार्षिक 2024-26 का चुनाव के मद्देनजर नामांकन की अंतिम 12 जुलाई निर्धारित की गयी है. यह जानकारी अधिवक्ता सह चुनाव प्रभारी अशोक मिश्रा ने दी. बताया कि स्क्रूटनी की तिथि 15 जुलाई व नाम वापसी की तिथि 16 जुलाई निर्धारित है. जबकि 22 जुलाई को चुनाव कराया जायेगा. किसी भी प्रकार के विवाद/समस्या के निबटारे के लिए तीन सदस्यीय कमेटी को पर्यवेक्षक बनाया गया है. पर्यवेक्षक के रूप में वरीय अधिवक्ता लक्ष्मीनारायण यादव, कृष्ण मोहन सिंह व अशोक कुमार वर्मा रहेंगे. जिला बार एसोसिएशन में अध्यक्ष का एक पद, उपाध्यक्ष का दो पद, सचिव का एक पद, संयुक्त सचिव का एक पद, असिस्टेंट सचिव का एक पद, अंकेक्षक का एक पद सहित कार्यकारिणी के सात सदस्यों का चयन होना है. बताया कि 12 जुलाई को विभिन्न पदों पर नामांकन दाखिल करने वाले अधिवक्ता सदस्यों की सूची जारी की जायेगी.

समाजसेवी का उपचार के दौरान निधन

कुर्साकांटा. प्रखंड मुख्यालय पंचायत के वार्ड संख्या 08 खेसरैल निवासी 63 वर्षीय जयप्रकाश मल्लिक का इलाज के दौरान रांची स्थित निजी नर्सिंग होम में गुरुवार की सुबह निधन हो गया. इधर निधन की खबर मिलते ही मृतक के घर पर लोगों की भीड़ लगी रही. इधर आकस्मिक निधन की खबर सुनते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों से मिली जानकारी अनुसार वे विगत कुछ महीनों से बीमार चल रहे थे. मृतक अपने पीछे पत्नी समेत दो पुत्री एक पुत्र सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गये हैं. इधर आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त करने वालों में विधायक सह पूर्व राज्यमंत्री विजय कुमार मंडल, पूर्व प्रखंड प्रमुख सुशील कुमार सिंह, प्रखंड प्रमुख रानी देवी, उप प्रमुख प्रतिनिधि मो हन्नान, प्रणव गुप्ता, रामनाथ गुप्ता, मुखिया प्रतिनिधि अरविंद मंडल, पंसस प्रतिनिधि डायमंड वर्मा, बुल्ली मल्लिक, वार्ड सदस्य सह लोजपा प्रखंड अध्यक्ष विद्यानंद पासवान, सरपंच प्रतिनिधि गणेश मंडल शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें