बिहारशरीफ. हरनौत प्रखंड क्षेत्र के बसनीमा पंचायत अंतर्गत पकड़िया बीघा गांव के खंधे में ठनका गिरने से एक महिला की घटनास्थल पर मौत हो गई. मृतक महिला की पहचान कमलेश यादव की 30 वर्षीया पत्नी पिंकी देवी के रूप में की गई. घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि घर के सभी सदस्य शादी में चले गए थे. मृतक महिला अकेले अपने दालान से घर जा रही थी. इस दौरान बीच रास्ते में उनके ऊपर आसमान से ठनका गिर गया. जिससे वह पूरी तरह से झुलस गई. और मौके पर उनकी मौत हो गई. मौत की खबर सुनते ही स्थानीय सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ लग गई. घटना की सूचना स्थानीय गोखुलपुर थाना पुलिस को दी गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है