17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहले दिन मंदिर प्रांगण से हटाये गये 70 काउंटर

एसडीओ सह मंदिर प्रभारी सागरी बराल की मौजूदगी में पुलिस बलों ने मंदिर प्रांगण में लगे सभी अस्थायी और अस्थायी काउंटर परिसर से हटाया.

संवाददाता, देवघर.

श्रावणी मेले में बाबा मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं को लेकर प्रशासन ने मंदिर परिसर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की. एसडीओ सह मंदिर प्रभारी सागरी बराल की मौजूदगी में पुलिस बलों ने मंदिर प्रांगण में लगे सभी अस्थायी और अस्थायी काउंटर परिसर से हटाया. एसडीओ ने बताया कि मंदिर परिसर में कई दुकानों ने अतिक्रमण कर लिया है. इससे मंदिर का परिसर बेहद छोटा हो गया है. श्रद्धालुओं को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है. गुरुवार को सभी काउंटर को हटाया गया. पूर्व से चलने वाले स्थायी काउंटर ही श्रावणी मेले में लगाने की अनुमति दी जायेगी. नये काउंटर को मंदिर में लगाने की अनुमति नहीं होगी. बुधवार को ही डीसी सह मंदिर प्रशासक के निर्देश पर एसडीएम सह मंदिर प्रभारी सागरी बराल ने मंदिर से अतिक्रमण हटाने के लिए दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की थी. इस टीम में देवघर प्रखंड के बीडीओ अनंत कुमार ओझा एवं सारवां बीडीओ रजनीश कुमार को प्रतिनियुक्त कर आदेश जारी किया गया था. बाबा मंदिर के मुख्य प्रबंधक रमेश परिहस्त तथा बाबा मंदिर थाना के साथ समन्वय स्थापित कर तीन दिनों के अंदर सभी अवैध काउंटर को हटवाने का निर्देश दिया है. इस कार्य में बाबा मंदिर सहायक प्रबंधक राज नारायण शृंगारी एवं दीवान सोना सिन्हा को भी मौजूद रहकर कार्य में सहयोग करने का निर्देश दिया है.

पहले दिन करीब करीब 70 काउंटर को हटवाया

सुबह करीब 11 बजे जैसे ही अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गयी, सबसे पहले फिलपाया के पास से काउंटर को हटवाया गया. उसके बाद बैल बसाहा के सामने, काली मंदिर, अन्नपूर्णा मंदिर, लक्ष्मीनारायण मंदिर, पार्वती मंदिर, जगत जननी मंदिर से लेकर महाकाल भैरव मंदिर, बगलामुखी मंदिर, बाबा मंदिर पश्चिम द्वार, गंगा मंदिर, काली मंदिर के पीछे, सिंह द्वार आदि जगहों पर लगे काउंटर को हटाया गया. साथ ही चेतावनी दी गयी कि रात आठ बजे तक काउंटर को परिसर से हर हाल में खाली कर दें अन्यथा रात में सभी काउंटर को उठा कर थाने में जमा कर कार्रवाई की जायेगी. इस कार्य में एसडीएम के अलावा प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, एसडीपीओ ऋत्विक श्रीवास्तव सहित पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल मौजूद रहे.

—————————————————————————-

* प्रशासन ने बाबा मंदिर परिसर में अतिक्रमण के खिलाफ चलाया अभियान

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें