किशनगंज.शहर के पश्चिमपाली स्थित दुर्गेश्वरी बजाज शोरूम में गुरुवार को बजाज कंपनी के चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटी का भव्य लॉन्चिंग समारोह आयोजित किया गया. इस दौरान अतिथियों ने केक काटकर स्कूटी को लॉन्च किया. लांचिंग समारोह में ठाकुरगंज विधायक सऊद आलम, माता गुजरी यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ इच्छित भारत, भाजपा जिला अध्यक्ष सुशांत गोप, विहिप जिला अध्यक्ष मनोज गट्ठानी मौजूद थे. इस अवसर पर अतिथियों ने कंपनी के प्रचार वाहन को हरि झंडी दिखा कर रवाना किया. लॉन्चिंग के अवसर पर मौजूद राजद विधायक सऊद आलम ने कहा कि बजाज द्वारा इलेक्ट्रिक स्कूटी लॉन्च की गयी है जो लोगों को काफी पसंद आयेगी. वहीं माता गुजरी यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ इच्छित भारत ने कहा कि पर्यावरण के दृष्टिकोण से यह स्कूटी काफी फायदेमंद है और महिलाओं के लिए सुविधाजनक होगा. यह स्कूटी पुराने चेतक स्कूटर की याद ताजा कर रही है. वहीं बजाज शो रूम के निदेशक प्रसनजीत डे उर्फ राजू ने कहा कि कंपनी के द्वारा फाइनेंस की सुविधा उपलब्ध है और इसकी चार्जिंग काफी दमदार है. मौके पर परवेज आलम उर्फ गुड्डू, किडजी स्कूल के निदेशक मनोवर रिजवी सहित अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है