जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर जनसंख्या समाधान फाउंडेशन ने गुरुवार को समाहरणालय के सामने धरना दिया. प्रदेश महिला विंग की अध्यक्ष डॉ अनामिका ठाकुर ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण के लिए महिलाओं को जागरूक होने की जरूरत है. महिलाओं के ऊपर घर चलाने की जिम्मेदारी होती है, इसलिए महिलाओं को इस पर जरूर विचार करनी चाहिए और दो बच्चे से अधिक ना हो इसके लिए पहल करनी चाहिए. जिला अध्यक्ष चंदन कर्ण ने कहा कि फाउंडेशन पिछले 11 वर्षों से लगातार कई तरह के कार्यक्रम का आयोजन करके जनसंख्या नियंत्रण की मांग कर रहा है. इस संबंध में प्रधानमंत्री के नाम का ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया. इस मौक पर मनीष दास, संजय कुमार सिन्हा, अमित कुमार साह, प्रीतम कुमार दीपक, गोपीनाथ, राजेश साह, बजरंग बिहारी, अमरजीत कुमार, रेखा साह, प्रेमलता शर्मा, कंचन झा, रजनी सिन्हा, गुड़िया वर्मा आदि मौजूद थे.
विश्व जनसंख्या दिवस पर संगोष्ठी आयोजित
सामाजिक संस्था स्वाभिमान की ओर से शिक्षण संस्थान, मंदरोजा में विश्व जनसंख्या दिवस पर जनसंख्या वृद्धि समस्या और समाधान विषयक संगोष्ठी हुई. अध्यक्षता संस्था के संस्थापक जगतराम साह कर्णपुरी ने की. रंजन कुमार राय ने कहा कि सिर्फ देश ही नहीं, वैश्विक दृष्टि से भी बढ़ती जनसंख्या एक समस्या बन चुकी है. मुख्य अतिथि अजय शंकर प्रसाद ने कहा कि जनसंख्या वृद्धि स्वयं में एक संकट है. आज यह आवश्यक है कि हम दो हमारे दो, छोटा परिवार सुखी परिवार को सिर्फ अच्छा स्लोगन या नारा के रूप में नहीं लें, बल्कि इसे आत्मसात करें. मौके पर डॉ संजय कुमार, डॉ संतोष कुमार ठाकुर, राजीव रंजन, महेंद्र आर्य आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है