वरीय संवाददाता, भागलपुर
सदर अस्पताल में गुरुवार को अल्ट्रासाउंड मशीन में खराबी आने के कारण मरीजों की जांच बंद रही. मशीन बुधवार दोपहर बाद खराब हुआ था. मशीन को गुरुवार सुबह तक ठीक नहीं किया गया था. इस कारण जांच के लिए आये 100 से अधिक मरीज निराश होकर वापस लौट गये. इनमें से अधिकांश गर्भवती महिलाएं थीं. खैरपुर नवगछिया से आयी महिला मरीज के पति अशोक कुमार ने बताया कि पत्नी के पेट का अल्ट्रासाउंड जांच होना है. डॉक्टर से इलाज के बाद अल्ट्रासाउंड कराने को कहा गया है. लेकिन केंद्र के बाहर अल्ट्रासाउंड जांच बंद का नोटिस चिपका हुआ है. बारिश से भींगकर इलाज कराने आये हैं, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. सदर अस्पताल के प्रभारी डाॅ. राजू कुमार ने बताया कि तत्काल प्राेब की व्यवस्था करके कुछ मरीजाें की जांच की गयी है. शुक्रवार से नियमित जांच हाेगी. जांच केंद्र के कर्मियों ने बताया कि मशीन का एक पार्ट्स खराब हो गया था. नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में लगे मशीन का प्राेब फिलहाल मंगवा लिया गया है.
एमआरआइ जांच भी शुरू नहीं : इधर, मायागंज अस्पताल में एमआरआइ जांच गुरुवार को भी शुरू नहीं हुई. करीब आधा दर्जन से अधिक मरीज बिना जांच कराये लौट गये. 10 दिन पहले मशीन में हीलियम गैस समाप्त हो गया था. इसे अबतक नहीं लगाया गया है. जबकि अस्पताल अधीक्षक डॉ राकेश कुमार ने एजेंसी संचालक को जांच जल्द शुरू करने का निर्देश दिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है