19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएसपी संचालक से तीन लाख छह हजार की लूट

रामनगर-लौरिया मुख्य सड़क पर बरगजवा के पास गुरुवार को तीन हथियार बंद नकाबपोश लुटेरों ने सीएसपी संचालक से तीन लाख छह हजार रुपये लूट लिये.

रामनगर (पचं). रामनगर-लौरिया मुख्य सड़क पर बरगजवा के पास गुरुवार को तीन हथियार बंद नकाबपोश लुटेरों ने सीएसपी संचालक से तीन लाख छह हजार रुपये लूट लिये. एसडीपीओ नंदजी प्रसाद के नेतृत्व में अपर थानाध्यक्ष सतीश कुमार मौके पर पहुंच जांच पड़ताल शुरू कर दिये. सीटीवी फुटेज आदि से साक्ष्य जुटाने में लग गये. पीड़ित संचालक सोनखर निवासी विकास कुमार के अनुसार वह बाइक से पकड़ी गांव अपने सीएसपी जा रहा था. घात लगाए अपराधियों ने उससे बरगजवा गांव के पास अचानक घेर लिया. फिर रुपये, मोबाइल और बाइक की चाभी लेकर तीनों भाग गए. उसने हरिनगर एसबीआइ से 19 हजार रुपये निकाला.पहले से मौजूद दो लाख 87 हजार रुपये लेकर सीएसपी खोलने जा रहा था. इसी बीच नकाबपोशों ने उसे रोक दिया. उसकी कनपटी पर देसी बंदूक तान दी. फिर रुपये के साथ मोबाइल बाइक की चाभी आदि पलक झपकते लूट लिये और बाइक से भाग खड़े हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें