13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ससुराल से घर लौट रहे व्यक्ति की अज्ञात बोलेरो की ठोकर से मौत, मातम

बीती रात अज्ञात बोलेरो की चपेट में आने से ससुराल से घर लौट रहे एक 45 वर्षीय बाइक सवार अमरजाद अंसारी की मौत हो गयी.

बगहा/रामनगर. बीती रात अज्ञात बोलेरो की चपेट में आने से ससुराल से घर लौट रहे एक 45 वर्षीय बाइक सवार अमरजाद अंसारी की मौत हो गयी. स्थानीय पीएचसी में लाने पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. सूचना पाकर स्थानीय पीएचसी सैकड़ों की संख्या में लोग इकट्ठा हो गए. स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेज दिया. घटना की वजह से मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया. मिली सूचना के अनुसार बुधवार की देर शाम रामनगर-भैरोगंज मुख्य सड़क के कपरधिका और जुड़ा चौक के बीच कोई अज्ञात बोलेरो की चपेट में एक बाइक सवार बुरी तरह जख्मी हो गया. बाद में पहुंचे राहगीरों ने इसकी सूचना 112 नंबर पुलिस को दी. उक्त पुलिस ने मौके से जख्मी को लेकर पीएचसी में जांच करवाया. जहां चिकित्सक डॉ. दयाशंकर आर्या ने उसे मृत बताया. मिली सूचना के अनुसार मृतक अपने ससुराल चानकीगढ़ से घर बगहा के रत्नमाला लौट रहा था. इस क्रम में उसे किसी अज्ञात बोलेरो ने कुचल दिया. जिससे उसकी बाइक का अगला पहिया सड़क के समीप के एक नाले में गिर गया. हेलमेट भी खोजने पर बगल के त्रिवेणी नहर में गिरा पाया गया. जख्मी देख राहगीरों की सूचना पर 112 पुलिस की टीम ने उसे स्थानीय पीएचसी पहुंचाया. जहां मौजूद चिकित्सक डॉ. डीएस आर्या ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान बगहा के अमरजाद अंसारी के रूप में हुई. डॉ. डीएस आर्या ने बताया कि एक 45 वर्षीय व्यक्ति की जख्मी होने से यहां आने से पहले मौत हो गई थी.

चाय नाश्ता की दुकान से चलता था घर का भोजन

बगहा थाना क्षेत्र के रत्नमाला निवासी व दुकानदार अमरजाद अंसारी की अज्ञात बोलेरो से ठोकर लगने के चलते मौत हो गयी है. मृतक अपने बाल बच्चों को चाय नाश्ता की दुकान से भरण पोषण कर रहा था. लेकिन इसके मरने के बाद इस परिवार का भरण पोषण कैसे होगा पूरे गांव में यह घटना चर्चा का विषय बना हुआ है. मृतक के पड़ोसियों ने बताया कि चार बेटी और एक बेटा है. अभी तक किसी की शादी नहीं हुई है.

कौन उठायेगा बच्चों की परवरिश का खर्च

जो लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है. लोग सोचने पर मजबूर हो रहे है कि आखिर में चार बेटियों और एक बेटा की शादी का खर्च कौन उठायेगा. कमाने वाला अल्लाह ताला का प्यारा हो गया. क्योंकि घर में कमाने वाला ही नहीं रहा. अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान मृतक को देखने के लिए लोगों की जनसैलाब उमड़ पड़ी थी. शव का पोस्टमार्टम डॉ. तारिक नदीम ने की. इस मौके पर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. केबीएन सिंह, बगहा दो पीएचसी प्रभारी डॉ. राजेश सिंह नीरज, समाजसेवी अयूब अंसारी, मोबिन अंसारी, मो. जुगनू सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें