17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दाखिल खारिज में लापरवाही पर पांच अंचल के सीओ से शोकॉज, सुधार लाने की नसीहत

एसडीओ को अंचल का साप्ताहिक विजिट करने का निर्देश

मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिला समन्वय समिति की बैठक में डीएम सुब्रत कुमार सेन ने दाखिल-खारिज और एलपीसी निर्गत करने में खराब परफारमेंस वाले अंचल अधिकारी से जवाब-तलब करते हुए कार्य में सुधार लाने की नसीहत दी है़. मीनापुर के अंचल अधिकारी एवं राजस्व पदाधिकारी के अलावा सरैया, कुढ़नी, कांटी, मुशहरी साहेबगंज के अंचल अधिकारी शामिल है. बैठक में पंचायत, शिक्षा ,स्वास्थ्य, आपदा प्रबंधन, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, इंदिरा आवास योजना, दाखिल-खारिज, परिमार्जन, अभियान बसेरा, भूमि मापन, भू- स्वामित्व प्रमाण पत्र, परिवाद पत्र का निष्पादन, लोक शिकायत का निष्पादन, एसी बिल, डीसी बिल, लंबित उपयोगिता प्रमाण पत्र का निष्पादन सहित कई अन्य कार्यों की प्रखंडवार समीक्षा कर कार्य में तेजी लाने का सख्त निर्देश दिया है़. डीसीएलआर एवं एसडीओ को अंचल का साप्ताहिक विजिट करने को कहा गया. कल्याण विभाग की समीक्षा में 720 आसन वाले डॉ भीमराव आंबेडकर 10 2 आवासीय विद्यालय के नवनिर्माण हेतु अंचल अधिकारी कुढ़नी, मोतीपुर, मीनापुर, पारू, बोचहां, मुरौल, सकरा से चिह्नित भूमि का प्रस्ताव उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. अनुसूचित जाति की 50000 से अधिक आबादी वाले प्रखंडों में और पूर्व से संचालित आवासीय विद्यालय एवं आवासीय विद्यालय मुरौल में 720 आसन वाले डॉ भीमराव आंबेडकर 10 2 आवासीय विद्यालय का निर्माण किया जाना है. सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को प्रखंड मुख्यालय में ही बने रहने तथा सरकारी दायित्व का जवाबदेही से निष्पादन करने का सख्त निर्देश दिया है.अनुसूचित जाति के छात्र-छात्राओं के लिए 100 आसन के राजकीय कल्याण छात्रावास निर्माण हेतु एक एकड़ भूमि के हस्तांतरण का प्रस्ताव अंचलाधिकारी औराई, मोतीपुर, बोचहा, गायघाट, कांटी, कुढ़नी, मीनापुर, मुसहरी, पारु, साहेबगंज, सकरा एवं सरैया से की गयी. आपदा प्रबंधन की समीक्षा करते हुए जिला पदाधिकारी ने सभी अधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने को कहा गया. शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए डीएम ने विद्यालयों में आधारभूत संरचना के निर्माण कार्य में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता पर बल दिया. बैठक में उप विकास आयुक्त आशुतोष द्विवेदी सहायक समाहर्ता सुश्री डॉ आकांक्षा आनंद , सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन मनोज कुमार, अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था सुधीर कुमार सिन्हा सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें