कोलकाता. अपनी विभिन्न मांगों को लेकर महानगर की सड़कों पर हाॅकरी करने वाले हाॅकरों के विभिन्न संगठनों ने निगम मुख्यालय के सामने एक दिवसीय धरना दिया. मौके पर हाॅकरों की ओर से मेयर को मांग पत्र संबंधी ज्ञापन भी सौंपा गया. अपने ज्ञापन में हाॅकरों ने कहा कि केंद्रीय हाॅकर कानून के तहत उचित पुनर्वास व न्यूनतम एक महीने के पहले हाॅकरों को हटाना नहीं चलेगा. पुलिस का अत्याचार बंद करना होगा. हाॅकरों में विभाजन करना नहीं चलेगा. केंद्रीय हाॅकर कानून 2014 को इस राज्य में भी लागू करने व हाॅकरों को सचित्र लाइसेंस परिचय पत्र देने के साथ हर जगह वेंडिंग कमेटी बनाने व उसमें केंद्रीय ट्रेड यूनियन के सदस्यों को रखने के साथ तुरंत वेंडिंग कमेटी द्वारा किये गये सर्वे की तालिका देने के साथ बारिश के समय छावनी लगाने की अनुमति देने की मांग ज्ञापन में की गयी. धरना में पश्चिम बंग स्ट्रीट हॉकर्स फेडरेशन, बंगाल हाॅकर्स एसोसिएशन, कलकत्ता स्ट्रीट हाॅकर्स फेडरेशन, जयहिंद कलकत्ता हाॅकर्स यूनियन, सियालदह अंचल हाॅकर्स यूनियन, तिलजला-कसबा हाॅकर्स यूनियन के अलावा काॅलेज स्ट्रीट हाॅकर्स यूनियन समेत अन्य यूनियनें शामिल थीं. धरना दे रहे हॉकरों का कहना था कि अगर उनकी मांगों पर गौर नहीं किया गया, तो उनके अस्तित्व पर संकट आ जायेगा. लिहाजा वे लगातार आंदोलन करने पर मजबूर हो जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है