शंभु मल्लिक लेन में गुरुवार सुबह 10 बजे की घटना बड़ाबाजार थाने की पुलिस ने वहां पहुंचकर मकान से सभी लोगों को निकाला बाहर कोलकाता. मध्य कोलकाता के बड़ाबाजार थाना क्षेत्र में स्थित रेडीमेड गारमेंट दुकान में आग लगने से कुछ समय के लिए वहां अफरातफरी की स्थिति व्याप्त हो गयी. आग शंभु मल्लिक लेन में पांच मंजिली इमारत की पहली मंजिल पर स्थित गारमेंट की दुकान में गुरुवार सुबह 10 बजे के करीब लगी थी. खबर पाकर दमकल की तीन गाड़ियों के साथ दमकलकर्मी वहां पहुंचे और आग बुझाने में जुट गये. इधर, बड़ाबाजार थाने की पुलिस भी वहां पहुंची. स्थानीय लोगों ने कहा कि सुबह जब लोग अपनी दुकानें खोल रहे थे, तभी अचानक शंभु मल्लिक लेन में स्थित पांच मंजिली इमारत की पहली मंजिल पर स्थित एक बंद दुकान के भीतर से धुआं निकलते देखा गया. जब तक लोग कुछ समझ पाते, इसी बीच दुकान के भीतर से काफी तेज धुआं बाहर निकलने लगा, जिसके बाद दमकल विभाग को इसकी सूचना दी गयी. उस इमारत में जितने लोग मौजूद थे, इस घटना के बाद पुलिस ने सभी को सुरक्षित बाहर निकालना शुरू कर दिया. काफी कोशिश के बाद दमकलकर्मियों ने करीब दो घंटे के बाद आग पर काबू पा लिया. इस घटना में किसी भी व्यक्ति के हताहत होने की खबर नहीं है. आग लगने का प्राथमिक कारण शॉट सर्किट बताया जा रहा है. दोपहर दो बजे तक स्थिति धीरे-धीरे सामान्य कर ली गयी. इस घटना में उस दुकान को काफी नुकसान होने का अनुमान है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है