गिरफ्तार आरोपी को 15 जुलाई तक पुलिस हिरासत कोलकाता. एक नयी आलमारी की तस्वीर दिखाकर एक युवक से 17 हजार रुपये ठगने के आरोपी को बहूबाजार थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपी का नाम रंजीत जायसवाल बताया गया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी के खिलाफ पीड़ित ने बहूबाजार थाने में शिकायत दर्ज करायी थी. शिकायत में कहा गया कि आरोपी ने इलाके में एक फर्नीचर की दुकान के पास जाकर उसे एक आलमारी की तस्वीर मोबाइल में दिखाई. जिसके बाद पीड़ित ने उस आलमारी को बेहद कम कीमत में खरीदने के लिए आरोपी को 17 हजार रुपये दे दिया. रुपये लेने के बाद से आरोपी फरार था. उसके साथ मुलाकात नहीं कर रहा था और न ही उसे आलमारी दिलवाया. जिसके बाद पीड़ित को अपने साथ ठगी का अहसास हुआ. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को गुरुवार को बैंकशाल कोर्ट में पेश करने पर उसे 15 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है