लोहरदगा. झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा लोहरदगा जिला का एक प्रतिनिधि मंडल स्थानीय सांसद सुखदेव भगत से मिला. प्रतिनिधिमंडल ने श्री भगत को संविधान की धारा 3 ए के तहत अलग राज्य के मूल्यों को स्थापित किया जाये तथा झारखंड आंदोलनकारियों को राज्य गठन की तिथि से राजकीय मान -सम्मान ,अलग पहचान, रोजी- रोजगार एवं नियोजन की गरांटी तथा सम्मान पेंशन राशि 50-50 हजार रुपए दिये जाने से संबंधित मांग पत्र सौंपा. उन्होंने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि झारखंड अलग राज्य के आंदोलनकारी की मांगें जायज हैं .जेल जाने की बाध्यता समाप्त होनी चाहिए और सभी आंदोलनकारी को राजकीय मान सम्मान अलग पहचान रोजी रोजगार एवं नियोजन होना चाहिए. शीघ्र ही आंदोलनकारी का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री के साथ मुलाकात करेंगे. इसके लिए मैं स्वयं अगुवाई करुंगा. प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व करते हुए जिला संयोजक कलेंद्र उरांव ने कहा कि वर्ष 1912 से लंबे संघर्ष और शहादतों के बाद झारखंड अलग राज्य का गठन 15 नवंबर 2000 ई में हुआ. आज राज्य बनाने वाले झारखंड अलग राज्य के अधिकतर आंदोलनकारियों एवं आश्रितों को हाशिये में किसी तरह जीवन यापन करना पड़ रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है