सीवान. सीवान-भटनी रेलखंड में मैरवा-बनकटा रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे समपार संख्या 106/B के नजदीक गुरुवार की सुबह में टैंकर की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी. मृतका की पहचान गुलाईची देवी के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद के बनकटा थाने के गोलहाचक निवासी जय राम कुशवाहा की पत्नी थी. घटना के संबंध में आरपीएफ निरीक्षक राजेश कुमार सिन्हा ने बताया कि गेट रोड आवागमन के लिए खुला हुआ था. एक लड़का बाइक पर महिला को बैठाकर दक्षिण दिशा की तरफ से आ रहा था. गेट के नजदीक पहुंचने पर बाइक में जंप हुआ तथा महिला असंतुलित होकर नीचे गिर गयी. इस दौरान टैंकर संख्या UP-52T 5961 भी दक्षिण दिशा की तरफ से बाइक के पीछे आ रहा था. अचानक घटना होने से चालक द्वारा टैंकर को नियंत्रित नहीं किया जा सका तथा व चक्का उक्त महिला के सिर पर चढ़ गया, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गयी. जिस बाइक पर महिला आयी थी बाइक को चलाकर आने वाला लड़का बाइक लेकर भाग गया. उन्होंने बताया कि बाइक चालक एवं बाइक के नंबर की जानकारी नहीं हो सकी है. मौके पर ग्राम प्रधान संतोष कुमार तथा अन्य स्थानीय लोग भी उपस्थित थे. पूछताछ में ग्राम प्रधान द्वारा मृतका की पहचान की गयी. उन्होंने बताया कि मौके पर स्थानीय थाना बनकटा के उप-निरीक्षक सत्येंद्र सिंह साथ स्टाफ के साथ उपस्थित हुए तथा मौके से शव तथा टैंकर को अग्रिम कार्यवाही के लिए अपने कब्जे में लेकर चले गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है