23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब जमीन विवाद का मामला सदा के लिए होगा खत्म – दिलीप जायसवाल

अब जमीन विवाद का मामला सदा के लिए होगा खत्म - दिलीप जायसवाल

जिला प्रभारी मंत्री सह राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री ने की जिला कार्यक्रम क्रियान्वयन की समीक्षा बैठक परिसदन में मीडिया प्रतिनिधियों से बात कर दी जानकारी कहा ऑर्थोपेडिक डॉक्टर अस्पताल में नहीं करते हैं ऑपरेशन, सीएस को स्पष्टीकरण पूछने का दिया गया है निर्देश बाढ की तैयारी को भी बताया अपूर्ण, सभी अंचलाधिकारी को नियमानुसार कार्य करने की दी गयी हिदायत शिक्षा व स्वास्थ विभाग में बड़ी खामी, अगले 15 दिनों के बाद फिर हाेगी समीक्षा बिहार के सभी जमीन का बनाया जा रहा डिजिटल प्लेटफॉर्म सहरसा. जिला कार्यक्रम क्रियान्वयन की समीक्षा बैठक करने आये जिला प्रभारी मंत्री सह राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री दिलीप कुमार जायसवाल ने गुरुवार को परिसदन में मीडिया प्रतिनिधियों से वार्ता की. उन्होंने कहा कि जिला प्रभारी मंत्री होने के नाते जिले में पहली बार आये हैं. इस कारण सभी विभागों की बारी-बारी से समीक्षा की गयी. उन्होंने कहा कि पांच घंटे तक चली बैठक के बावजूद सभी विभागों की समीक्षा नहीं हो पायी. केवल आधे विभागों की समीक्षा ही की गयी. उन्होंने बताया कि सर्वप्रथम शिक्षा विभाग के बारे में समीक्षा की गयी. यहां शिक्षा विभाग की स्थिति काफी लचर है. वहींं जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा आधा अधूरा रिपोर्ट प्रस्तुत करने पर उन्हें फटकार लगाते बाहर का रास्ता दिखाया. वहीं अगली बार विस्तृत रिपोर्ट लाने का निर्देश दिया. इसी प्रकार स्वास्थ्य विभाग द्वारा समीक्षा के क्रम में बहुत सारी खामियां देखने को मिली. उन्होंने कहा कि जिले में मॉडल अस्पताल होने के बावजूद यहां के आर्थोपेडिक सर्जन द्वारा आज तक एक भी ऑपरेशन नहीं किया गया है. जबकि वही डॉक्टर प्राइवेट में मरीज का ऑपरेशन करते हैं. प्रभारी मंत्री ने इस संबंध में सिविल सर्जन को सभी ऑर्थोपेडिक डॉक्टर से स्पष्टीकरण मांगते कार्रवाई करने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने बाढ़ के दौरान सभी पीएचसी एवं स्वास्थ्य उपकेंद्र पर सांप काटने की सूई एवं दवाई अवश्य उपलब्ध कराये जाने का निर्देश दिया. जिससे आम जनता को कोई परेशानी ना हो. उन्होंने कहा कि विगत 15 दिनों के बाद वह पुन: बाढ़ की समीक्षा के लिए आएंगे. प्रभारी मंत्री ने कहा कि शहर में हो रहे अतिक्रमण को हटाने के लिए सभी अंचलाधिकारी को निर्देश दिया गया है. साथ ही राजस्व कर्मियों को आगाह किया गया कि अपने कार्यशैली में सुधार लाएं अन्यथा अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें. उन्होंने कहा कि लोगों द्वारा ऐसी शिकायतें मिल रही है कि अंचलाधिकारी कार्यालय की मिलीभगत से बिचौलिए व गलत लोगों को कागजात बनाकर जान-बूझकर जमीन विवाद पैदा किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग में काफी भ्रष्टाचार की शिकायतें मिल रही है. जिसे दूर करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि राजस्व मंत्री की कुर्सी भ्रष्टाचारी नहीं है. राजस्व विभाग में सुधार के लिए व भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए एक दर्जन सीओ के विरुद्ध निलंबन की कार्यवाही की गयी है. वहीं तीन दर्जन से अधिक सीओ के ऊपर विभागीय कार्यवाही के आदेश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि उनके मंत्रित्व काल में जमीन विवाद को सदा समाप्त करने के लिए जमाबंदी सर्वे कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इसके लिए 10 हजार बंदोबस्तकर्मी व अमीन की बहाली की गयी है. वहीं 16 जिले में सर्वे का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. बिहार के सभी जमीन का डिजिटल प्लेटफॉर्म बनाया जा रहा है. जहां एक क्लिक पर आप अपनी जमीन का ब्यौरा प्राप्त कर सकते हैं. प्रभारी मंत्री ने बताया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में आपदा विभाग की तैयारी सही ढंग से नहीं किया गया है. वहीं नाव का भी वितरण समुचित ढंग से नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि जहां नाव की आवश्यकता है वहां शीघ्र नाव उपलब्ध कराए जाने का निर्देश दिया है. समीक्षा के क्रम में प्रभारी मंत्री को पीएचडी विभाग द्वारा बताया गया कि शहर के सभी घरों में शुद्ध नल का जल उपलब्ध करा दिया गया है. इस बात पर प्रभारी मंत्री ने पीएचईडी विभाग को जमकर फटकार लगायी. साथ ही उन्होंने निर्देश दिया कि सभी घरों में शुद्ध पेयजल यथाशीघ्र पहुंचाये जाने की व्यवस्था करें. साथ ही नल जल योजना के तहत शहर में तोड़े गए सड़क व पक्की नाली को सात दिनों के अंदर दुरुस्त करने का निर्देश दिया. प्रभारी मंत्री जायसवाल ने कहा कि कई योजनाओं में गड़बड़ी को देखते हुए जांच के आदेश दिए गए हैं. कस्तूरबा गांधी आवासीय छात्रावास में काफी कमी पायी गयी है. जिसके लिए जांच के आदेश दिए गए हैं. एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि राज्य के सभी भूमिहीनों को सरकार द्वारा जमीन उपलब्ध करायी जायेगी. वहीं आज भी कुछ भूमिहीन लोगों को पर्चा प्रदान किया गया है. इसके लिए नए सिरे से भूमिहीनों की गणना की जा रही है. भूमिहीन लोगों को चिह्नित कर भूमि बैंक या नए सिरे से जमीन खरीद कर उपलब्ध कराए जाएंगे. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष दिवाकर सिंह, विधायक डॉ आलोक रंजन, नगर निगम मेयर बैन प्रिया, भाजपा नेत्री लाजवंती झा, शशि शेखर सम्राट, पूर्व विधायक सुरेंद्र यादव, सिद्धार्थ सिंह सिद्धू, सुमित सिंह, विनीत कुमार विड्डू, अक्षय झा, महेंद्र शर्मा, पूजा कुमारी, रितेश रंजन सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें