21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाजार में खरीदारों की भीड़, सड़क पर लग रहा जाम

1 व 12 जुलाई को शादी विवाह का तेज मुहूर्त होने के कारण बाजार में खरीदारों की भीड़ बढ़ चुकी है. वहीं शहर के होटल विवाह भवन आदि की डिमांड भी बढ़ गयी है. खरीदारों के भीड़ के कारण जाम की स्थिति बनी रही.

लखीसराय. 11 व 12 जुलाई को शादी विवाह का तेज मुहूर्त होने के कारण बाजार में खरीदारों की भीड़ बढ़ चुकी है. वहीं शहर के होटल विवाह भवन आदि की डिमांड भी बढ़ गयी है. खरीदारों के भीड़ के कारण जाम की स्थिति बनी रही. जाम के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. शहर की रेलवे पुल से लेकर पोस्ट ऑफिस होते हुए दालपट्टी तक जाम की स्थिति बनी हुई थी. यहां तक की पुरानी बाजार के महावीर स्थान से लेकर शहीद द्वार पर वाहनों की कतार लगने के कारण सड़क पर धीरे-धीरे बाहर रेंग रहे थे. वहीं जाम हटाने को लेकर यातायात पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. कभी-कभी उन्हें लाठियां भी चटकानी पड़ी. फिर भी जाम की स्थिति में कोई अंतर नहीं देखा गया

डीटीओ ने भी चलाया जाम के खिलाफ अभियान

लखीसराय स्टेशन रोड पर जाम को दूर करने के लिए स्टेशन रेलवे पुल के पास गुरुवार को डीटीओ मुकुल पंकज मणी और पुलिस बल ने ””””अनुरोध’ अभियान चलाया. बारिश के कारण स्टेशन रोड में लंबा एवं भीषण जाम की स्थिति में डीटीओ बारिश में बाहर निकल कर गाड़ियों के परिचालन को दुरुस्त करने स्वयं सड़क पर उतरकर लोगो से सड़क पर खड़ी जैसे ई-रिक्शा, ऑटो एवं अन्य वाहन चालकों को बीच सड़क में वाहन खड़ा नहीं करने के लिए अनुरोध किया गया. बारिश के वजह से जाम लग रहा था, तो डीटीओ स्वयं बारिश में भीग कर जाम हटाया. लोगो से भी अनुरोध किया गया की वे बीच सड़क में न ही वाहन खड़ा करें और न ही उतरें. ताकि वाहन का परिचालन निरंतर चलता रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें