11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तय मार्ग से ही ले जाना होगा ताजिया

मुहर्रम को लेकर शांति समिति की हुई बैठक

सिमुलतला. थाना परिसर में गुरुवार को झाझा सर्किल इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में झाझा सर्किल इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिन्हा, थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने उपस्थित लोगों से ताजिया जुलूस निकाले जाने को लेकर पूरी जानकारी ली. सर्किल इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने कहा कि पर्व हमें आपसी भाईचारे को बढ़ाने का पैगाम देता है. उन्होंने लोगों से शांतिपूर्वक ढंग से पर्व मनाने की अपील करते हुए कहा कि सभी जुलूस कमेटी को लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा. उन्होंने कहा कि ताजिया तय मार्ग से ही ले जाना होगा, डीजे बजाने पर पूर्ण पाबंदी रहेगी. यदि किसी भी ताजिया जुलूस के दौरान डीजे बजते देखा जाता है तो उसे जब्त कर कार्रवाई होगी. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने कहा कि उपद्रव फैलाने वाले लोगों की सूचना पुलिस को दें. अभी तक 25 ताजिया कमेटी की ओर से लाइसेंस के लिए आवेदन दिया है, शेष कमेटी भी जल्द आवेदन दे दें और लाइसेंस ले लें. मौके पर एसआइ ईशा श्री, पुलिस पदाधिकारी धनंजय कुमार, कनौदी मुखिया प्रतिनिधि अताउल अंसारी, खुरंडा मुखिया प्रतिनिधि रामदेव यादव, समाज सेवी मदन पंडित, कनौदी पंसस सत्तार अंसारी, चांद अंसारी, मोबिन मियां सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.

पर्व को लेकर प्रशासन पूरी तरह से है सजग:

गिद्धौर.

मुहर्रम पर्व को लेकर गुरुवार को थानाध्यक्ष रीता कुमारी के नेतृत्व में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में बीडीओ सुनील कुमार, सीओ आरती भूषण समेत प्रखंड क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों व प्रबुद्ध जनों ने भाग लिया. मौके पर अधिकारियों ने सामाजिक सौहार्द के साथ पर्व मनाने की अपील की. कहा कि पर्व को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सजग है. सभी चौक-चौराहाें पर चाक चौबंद व्यवस्था रहेगी. अगर किसी के द्वारा गड़बड़ी फैलाने का प्रयास किया जाता है तो तुरंत इसकी सूचना थाना को देंगे, ताकि विधि व्यवस्था को नियंत्रित किया जा सके. मौके पर मो शाहिद, मो असगर, मो नियाज खान, मो इसराफिल अंसारी, जसीम खान, मो वकील, मंसूर अली, प्रमुख पंकज कुमार यादव, मुखिया रामाशीष साह, पैक्स अध्यक्ष राजीव कुमार पिंकु, अनिल लाल वर्णवाल, श्रवण यादव, डॉ शशि शेखर, मिथिलेश यदुवंशी, दिलीप कुमार वर्मा, गोरेलाल यादव, इजहार अली, तबारक अंसारी, मो नइमुद्दीन अंसारी, मो नईम अंसारी, जावेद अंसारी, मो इस्तियाक अंसारी सहित कई पदाधिकारी व प्रबुद्ध जन उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें