जमुई. लोकसभा चुनाव को समाप्त हुए करीब डेढ़ महीने से भी अधिक का समय बीत चुका है. लोकसभा चुनाव के दौरान जिला मुख्यालय स्थित केकेएम कॉलेज परिसर को स्ट्रांग रूम बनाया गया था, जहां जमुई लोकसभा सीट के लिए मतगणना भी हुई, लेकिन केकेएम कॉलेज परिसर चुनाव के बाद से अबतक अस्त-व्यस्त है. इससे हो रही परेशानी को लेकर केकेएम कॉलेज के प्रधानाचार्य चंद्रमा सिंह को डीएम को पत्र लिखना पड़ा है. केकेएम कॉलेज के प्रधानाचार्य ने इस संबंध में पत्र लिखकर कॉलेज की बदहाली के बारे में जानकारी दी है. इसमें बताया है कि लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के सफल संचालन के लिए महाविद्यालय के संपूर्ण भवन व परिसर का अधिग्रहण किया गया था. लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के मतगणना समाप्ति हुए एक माह से अधिक समय हो चुका है, लेकिन महाविद्यालय में पूर्व की स्थिति अब तक बहाल नहीं हो पायी है. उन्होंने कहा कि चुनाव कार्य के दौरान महाविद्यालय को काफी क्षति पहुंची है, जिससे पठन-पाठन कार्य भी सुचारू नहीं हो पा रहा है.
क्षतिग्रस्त हो गये महाविद्यालय के बेंच-डेस्क:
महाविद्यालय के प्रधानाचार्य ने अपने पत्र में बताया कि स्ट्रांग रूम बनाने से पहले वर्ग कक्ष से बेंच-डेस्क को निकाल कर उसे जैसे-तैसे छत पर फेंक दिया गया. इसमें सौ से अधिक बेंच-डेस्क टूट गये हैं और छत पर खुले में बेंच-डेस्क का रख देने के कारण अधिकांश बेंच-डेस्क जंग लगकर खराब हो गया है. उन्होंने कहा कि जिस वर्ग कक्ष को वज्रगृह बनाया गया था, उसमें खिड़की व दरवाजा को ईट सीमेंट से जाम कर दिया गया. बाद में उसे जैसे-तैसे तोड़कर हटाने के कारण खिड़की, दरवाजा क्षतिग्रस्त हो गया है. वज्रगृह बनाये गये सभी वर्ग कक्ष, इग्नू, स्टाफ रूम, कॉमन रूम, भौतिक विभाग प्रयोगशाला में लगे पंख को खोल दिया गया था. खुलवाने व रखने के क्रम में अधिकांश पंखे का ब्लेड मुड़ गया है, जिसे बदलने की जरूरत है.महाविद्यालय में है बदहाली का आलम, हर जगह हुई है तोड़फोड़:
वज्रगृह बनाये जाने के कारण महाविद्यालय में कई प्रकार की समस्या उत्पन्न हो गयी है. जैसे कॉलेज में वज्रगृह बनाने के दौरान बेसिन और नल को खोल दिया गया था, जिसे अब तक नहीं लगाया गया है. कॉलेज में पानी का कनेक्शन काट दिया गया है. दीवार तोड़ने के क्रम में शौचालय के टाइल्स, सीढ़ी को भी तोड़ दिया गया है. महाविद्यालय के संपूर्ण भवन की वायरिंग क्षतिग्रस्त हो जाने से अब तक कॉलेज में विद्युत आपूर्ति बाधित है. मतगणना हॉल बनाये जाने के कारण अलमीरा को जहां-तहां रख दिया गया था. इससे अलमीरा समेत कई उपकरण को भी क्षति पहुंची है. महाविद्यालय के टेनिस कोर्ट में पंडाल लगाये जाने के कारण पूरा कोर्ट भी क्षतिग्रस्त हो गया है.मुख्य गेट भी हो गया है क्षतिग्रस्त, बदलने की आवश्यकता:
ईवीएम लाने ले जाने के क्रम में ट्रक ने कॉलेज के मुख्य गेट को धक्का मार दिया है. इससे गेट क्षतिग्रस्त हो गया है. उसकी भी मरम्मत आवश्यक है. उन्होंने कहा कि महाविद्यालय के छात्र हितों को ध्यान में रखते हुए सभी भवन की रंगाई-पुताई व महाविद्यालय में क्षतिग्रस्त हुए सामानों को बदलने की आवश्यकता है.गौरतलब है कि जमुई जिला मुख्यालय स्थित केकेएम कॉलेज परिसर में स्ट्रांग रूम बनाया गया था. चुनाव कार्य के लिए दो विधानसभा का कलस्टर भी यहीं बनाया गया था. मतगणना का कार्य संपन्न होने के बाद काफी दिनों के बाद अब कॉलेज खुला है, लेकिन कालेज परिसर में यत्र-तत्र ईंट-सीमेंट का मलबा रहने, कचरा रहने, वर्ग कक्ष क्षतिग्रस्त रहने व विद्युत व्यवस्था क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण छात्रों की पढ़ाई नहीं हो पा रही है. महाविद्यालय के प्राचार्य ने पत्र लिखकर जिलाधिकारी को परेशानियों से अवगत कराया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है