17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार व बाइक की टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से घायल

चकाई थाना क्षेत्र अंतर्गत सरौन-बक्शीला मुख्य मार्ग पर तिवारीडीह गांव के समीप हादसा

चंद्रमंडीह. चकाई थाना क्षेत्र अंतर्गत सरौन-बक्शीला मुख्य मार्ग पर तिवारीडीह गांव के समीप एक स्विफ्ट डिजायर कार जेएच 10 एइ 3192 व बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गयी. इसमें बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों घायल छोटू राय पिता सुदामा राय व प्रदीप राय पिता सिंहेश्वर राय बिचकोड़वा थाना क्षेत्र अंतर्गत बसबुट्टी गांव के निवासी हैं. घायल के परिजनों ने बताया कि छोटू के बड़े भाई की गुरुवार को शादी थी. इसी सिलसिले में वह कुछ जरूरी कार्य से प्रदीप के साथ सरौन बाजार गया था. वापस घर लौटने के क्रम में तिवारीडीह गांव के समीप दुलमपुर की तरफ से आ रही एक स्विफ्ट डिजायर कार ने बाइक में सामने से टक्कर मार दी. इसके कारण बाइक सवार दोनों युवक सड़क पर गिर गये. दुर्घटना में छोटू के शरीर में कई जगह गहरी चोट आयी है, जबकि प्रदीप का पैर टूट गया. वहीं घटना के तत्काल बाद इधर से गुजर रही चकाई के पूर्व विधायक सावित्री देवी भी घटनास्थल रुकी तथा मामले की सूचना चकाई थाना सहित अन्य लोगों को दी. इसके बाद मौके पर पहुंचे परिजन गंभीर रूप से घायल छोटू को इलाज के लिए चतरो ले गये, जबकि प्रदीप को चकाई रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं सूचना पाकर चकाई पुलिस घटनास्थल पर पहुंची वर मामले की पड़ताल में जुट गयी है. कार चालक दुर्घटना स्थल पर ही कार को छोड़कर फरार हो गया है. बताया गया कि कार पर चालक को छोड़कर अन्य कोई सवार नहीं था.

दो बाइकों की टक्कर में तीन युवक घायल: जमुई.

जमुई- सिकंदरा मुख्य मार्ग पर चौडीहा गांव के समीप गुरुवार को तेज रफ्तार दो बाइक के बीच जोरदार टक्कर हो गयी. इससे दोनों बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस दुर्घटना में एक बाइक पर सवार दो युवक व दूसरे बाइक पर सवार एक युवक घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी 112 नंबर की पुलिस टीम को दी. सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची 112 नंबर की पुलिस ने सभी घायल को सदर अस्पताल लाया. घायल गरही थाना क्षेत्र के गरहीं गांव निवासी मो मुनाजिर अंसारी और मो शमशेर अंसारी है, जबकि दूसरे बाइक पर सवार घायल सिझौड़ी गांव निवासी रूपेश कुमार है. बताया जाता है कि गरही गांव निवासी मो मुनाजिर अंसारी और मो शमशेर अंसारी दोनों भाई बाइक पर सवार होकर किसी काम से अलीगंज की ओर जा रहे थे, जबकि रूपेश कुमार जमुई से अपने घर सिझौड़ी की ओर जा रहा था. दोनों बाइक की रफ्तार तेज थी, जिस वजह से चौडीहा के पास असंतुलित होकर दोनों बाइक आपस में टकरा गयी, जिससे तीनों युवक घायल हो गया, फिलहाल सभी घायल सदर अस्पताल में इलाजरत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें