बेनीपट्टी. स्थानीय थाना के बसैठ पंचायत के वार्ड 13 में गुरुवार को संदेहास्पद अवस्था में एक युवक का शव उसके घर के एक कमरे से बरामद हुआ है. मृतक की पहचान बसैठ पंचायत के ही वार्ड 13 शिवपूजन दास के पुत्र राहुल दास (25) के रूप में की गई है. घर में युवक का शव होने की खबर तेजी से आस-पास के इलाके में फैल गई और शव को देखने के लिये लोगों की भीड़ मृतक के घर पर जुट गई. इसी क्रम में स्थानीय लोगों के द्वारा इसकी सूचना बेनीपट्टी थाना पुलिस को दी गई. सूचना मिलने पर बेनीपट्टी थाना पुलिस मृतक के घर पहुंची तो मृतक का शव कमरे के पलंग पर पेट के बल की अवस्था में पड़ा मिला. बताया जा रहा है कि मृतक अपने साला की शादी में भाग लेने के लिये बीते बुधवार को ही दिल्ली से अपने गांव बसैठ आया था. मृतक का ससुराल पुपरी थाना क्षेत्र में है और मृतक दिल्ली से जब घर आया तो घर में कोई मौजूद नहीं था. उसकी पत्नी अपने मायके गई हुई थी और माता-पिता भी उसके ननिहाल दरभंगा गये हुए थे. बताया जा रहा है कि मृतक बीते बुधवार की रात खाना खाकर अपनी पत्नी से मोबाइल पर कई बार बातचीत भी की थी. मृतक की शादी करीब एक साल पहले ही हुई थी और फिलहाल कोई संतान नहीं थी. इधर शव मिलने की सूचना पर मौके पर बेनीपट्टी थाना से एसआइ संतोष कुमार व एएसआइ शशिभूषण सिंह के नेतृत्व में पहुंची पुलिस टीम ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया. उधर, शव बरामदगी मामले को स्थानीय लोगों के द्वारा फिलहाल संदेहास्पद माना जा रहा है. इस बाबत बेनीपट्टी एसएचओ गौतम कुमार ने बताया कि मृतक के गला पर फांसी का निशान देखा गया है. पुलिस घटना की सभी बिंदुओं पर बारीकी से जांच कर रही है. मृतक के परिजन फिलहाल कुछ भी नहीं बता पा रहे हैं. फिलहाल प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है