फेनहारा(पूचं).यूपी के लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर उन्नाव के पास सड़क दुर्घटना में मृत एक परिवार के छह सदस्यों का शवों पोस्टमार्टम के बाद पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया मच गया. पीड़ित परिवार के घर पर हजारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. सभी लोग मृतकों का एक झलक पाने के लिये बेताब थे. दो एंबुलेंस पर शव रखकर गांव लाया गया. इसके साथ दुर्घटना में घायल मो.अशफाक के दोनों बच्चों दिलशाद व साहिल को भी लाया गया है.घटना में अशफाक,अशफाक की पत्नी मुनचुन खातून,पुत्री गुलनाज खातून, सोहेल, इलियास व इलियास व इलियास की पत्नी कमरूनेशा का शव पहुंचा. जहां रिश्तेदारों व मुहल्ले के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल था .इधर जनाजे के नमाज के बाद छह शवों के एक ही कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया है. मृतक के परिजन मो इरशाद ने बताया की शव को लाने के लिए यूपी सरकार के द्वारा एंबुलेंस मुहैया कराया था. परिवार को सांत्वना देने पहुंचीं सांसद लवली आनंद घटना की सूचना पर शिवहर सांसद लवली आनंद फेनहारा पहुंचकर शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी है.सांसद लवली आनंद ने परिजनों को आश्वस्त किया कि सरकार पूरी तरह से पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है.सरकार के द्वारा जो सहायता की घोषणा की गयी है.उसका भुगतान बहुत जल्द होगा.मौके पर वहीं मौके पर जिला पार्षद आकाश गुप्ता शिवहर के पूर्व विधायक सरफुद्दीन,पूर्व प्रमुख हाजी मो अकीलुर रहमान,मो. खलीक अंसारी, मोहम्मद मुख्तार,सुभाष सिंह सहित हजारों लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है