12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झंझारपुर में कमला नदी उफान पर,खतरे निशान से डेढ़ फुट ऊपर

अनुमंडल क्षेत्र से गुजर रही कमला नदी उफान पर है. झंझारपुर में कमला नदी खतरे निशान से डेढ़ फुट ऊपर बह रहा है.

झंझारपुर. अनुमंडल क्षेत्र से गुजर रही कमला नदी उफान पर है. झंझारपुर में कमला नदी खतरे निशान से डेढ़ फुट ऊपर बह रहा है. गुरुवार की शाम में जल स्तर का बढ़ना रुका हुआ था. शाम 5 बजे के मापी के अनुसार 51.55 सेंटीमीटर पर कमला नदी बह रही है. सुबह में आठ बजे कमला 51.67 पर था. लेकिन शाम 4:00 बजे जल स्तर 51. 55 पर अटकी हुई है. कार्यपालक पदाधिकारी संजय कुमार ने कहा कि जलस्तर अभी नहीं बढ़ रहा है और ना ही घट रहा है. खतरे की कोई आशंका नहीं है. तटबंध सुरक्षित है. विभाग दोनों तटबंध पर नजर बनाए हुए हैं. इधर, एसडीएम कुमार गौरव बुधवार को कमला पूर्वी तटबंध का निरीक्षण किया. वे पिपराघाट से झंझारपुर अनुमंडल क्षेत्र स्थित तटबंध का निरीक्षण किया. वे रूक रूक कर तटबंध को बारीकी से देखा. एसडीएम ने कहा कि तटबंध पूरी तरह से सुरक्षित है. उनके द्वारा निरीक्षण में कहीं भी किसी प्रकार की त्रुटि नहीं पाई गई है. वैसे प्रशासन हर तरीके से बाढ़ से निपटने के लिए सतर्क और सजग है. उन्होंने कहा कि लगातार उनके द्वारा तटबंध की निगरानी एवं निरीक्षण किया जा रहा है. वहीं मधेपुर प्रखंड में कोसी नदी भी उपनाई हुई है. यहां के कई गांव बाढ़ के पानी के चपेट में है. लोगों को घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें