वैशाली जिले के पातेपुर के रसलपुर गांव के एक 50 वर्षीय मजदूर की मुंबई के पेन शहर में सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. गुरुवार को मृतक का शव गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक के घर जुटे लोगों ने परिजनों को सांत्वना दी. जानकारी के अनुसार पातेपुर थाना क्षेत्र के रसलपुर गांव निवासी स्व जंगबहादुर राय के 50 वर्षीय पुत्र रसिक लाल राय दो वर्ष पहले मजदूरी करने मुंबई के पेन शहर में गये थे. वे वहां एक फार्म हाउस में मजदूरी कर रहे थे. बताया गया कि बीते मंगलवार को शाम 7 बजे फार्म हाउस के पास में ही वे राशन लाने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान सामने से आ रही अनियंत्रित बाइक ने ठोकर मार दी थी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी थी. रसिक लाल की मौत की सूचना जैसे ही परिजनाें को मिली घर में कोहराम मच गया. मुंबई में शव के पोस्टमार्टम के बाद शव गुरुवार की शाम उसके पैतृक गांव पहुंचते ही काफी संख्या में लोग मृतक के घर पहुंच गये. शव गांव पहुंचते ही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया. परिजनों ने बताया कि मृतक के दो पुत्र 20 वर्षीय दीपक कुमार एवं 18 वर्षीय रोहित कुमार व दो पुत्री हैं. मृतक मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. शव पहुंचने की सूचना मिलते ही मुखिया शोभा देवी के पति पूर्व उपप्रमुख मुकेश कुमार उर्फ पिंटू यादव मृतक के घर पहुंचे एवं परिजनों को ढांढस बंधाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है